विभाग ने चलाया अभियान 28 से मुकदमा 36 के कटे कनेक्शन
चतरा ब्लॉक उप केंद्र संबंधित गांव में चलाया गया अभियान
विद्युत चोरी में 28 के विरुद्ध हुआ मुकदमा बिल बकाया में 36 के काटे गए कनेक्शन
रामगढ़। चतरा ब्लाक अंतर्गत उप केंद्र के क्षेत्र में शुक्रवार को विद्युत विभाग की टीम द्वारा बकाए बिल वह अवैध कनेक्शन को लेकर चलाया गया अभियान जिस क्रम में अठाईस के खिलाफ विद्युत चोरी मैं मुकदमा पाते हुए 36 लोगों की लाइट विद्युत बिल बकाए में पटवाई गई।
अधिशासी अभियंता अखिलेश चौधरी ने बताया कि विद्युत बिल बकाया व अवैध कनेक्शन बिना बिल भुगतान कनेक्शन संचालित को लेकर अभियान चलाया गया जिसमें चतरा ब्लॉक अंतर्गत पन्नूगंज उपकेंद्र से संबंधित ग्राम कोरियाव पुरना कला एवं पन्नूगंज में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 28 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा तथा 36 लोगों की लाइन विद्युत बिल बकाए में काटी गई अभियान का नेतृत्व एवं अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड रावटसगंज अरुण कुमार सिंह द्वारा कार्रवाई की गई वही श्री चौधरी ने बताया कि यह अभियान निरंतर हर क्षेत्र में चलाया जाएगा जहां भी कमी बेशी पाई गई उचित कार्रवाई की जाएगी टीम में सहायक अभियंता कृपा शंकर यादव, नरेंद्र मीणा ,रामेंद्र पांडे ,श्रवण कुमार सिंह ,अमित कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं समस्त अवर अभियंता उपस्थित थे।
COMMENTS