दूरदर्शन पर कल प्रसारित होगी सोनभद्र के गुफाचित्र विषय पर सक्षाकार
सोनभद्र। संपूर्ण विश्व में पुरातत्व जैसे विषय को जन्म देने वाली विंध्याचल की पहाड़ियों मे अवस्थित सोनभद्र जनपद के सोहागीघाट मे सन 1867-68 में आरची वार्ल्ड कॉर्नालस द्वारा खोजें गए आदिमानव द्वारा चित्रांकित गुफाओं ने विश्व के पुराविंदो का ध्यान सोनभद्र जनपद की ओर आकृष्ट किया। तब लेकर आज तक सोनभद्र जनपद पुराविदों के शोध एवं अध्ययन का केंद्र बना हुआ है।
आदिकालीन मानव द्वारा चित्रांकित गुफाएं विश्व में सर्वाधिक यहां पर अवस्थित है।
चित्रांकित गुफाओं का संरक्षण, संवर्धन, पर्यटन विकास जैसे मुद्दे पर लोक संस्कृति संग्रहालय उत्तराखंड द्वारा गुफाचार्य की उपाधि से विभूषित पुरातत्वविद, इतिहासकार, रामायण कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के लिए विशेषज्ञ दीपक कुमार केसरवानी के गुफाचित्र विषय पर साक्षात्कार का प्रसारण 16 जून, दिन शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे से यूपी के डीडी चैनल पर प्रसारित होगा।
COMMENTS