टिहरी गढ़वाल।। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने आज पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले 12 कार्मिकों को “Employee of the Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। गोष्टी के तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गएकार्यक्रम की शुरुआत में आगामी 25/06/2023 से 28/06/2023 जून तक को होने वाले G-20 सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने डूबते व्यक्ति की जान बचाने वाले पुलिस कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया
नदी में डूबते ब्यक्ति की जान बचाने वाले जल पुलिस के कांस्टेबल के नाम मैडल के लिये नामित करने के दिए निर्देश ।
फाईनेंशियल कार्य कर लोगों का पैसा जमा करने वाली कंपनियों की जांच हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।
41(A) के नोटिस की तामील नियमानुसार किए जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया ।
लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
धोखाधड़ी के मुकदमों की विवेचनाओं से सम्बन्धित विवेचकों को एस एस पी महोदय द्वारा अभियान चलाकर निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के तहत सभी थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
जनपद के सभी थाना प्रभारियों को पेंडिंग शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को M.V Act, Excise Act एवं पुलिस एक्ट के चालान बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
Employee of the Month
1- उ0नि0 दीपक रावत, थाना चम्बा।
2- म0उ0नि0 बरसा रमोला, थाना घनसाली।
3- अ0उ0नि0 अभि0 कुंदन सिंह।
4- हे0का0 देवेंद्र, थाना कीर्तिनगर।
5- म0का0 दीपा, थाना कीर्तिनगर।
6- हे0का0 अनिल कुमार, थाना मुनी की रेती।
7- हे0का0 निशांत रमोला, पुलिस लाइन चंबा।
8- का0 भजनपाल, यातायात कार्यालय।
9- HG राकेश, यातायात कार्यालय।
10- म0का0 गीता, थाना चम्बा।
11- गोताखोर महेंद्र, जल पुलिस मुनी की रेती।
12-गोताखोर पियूष चौहान, जल पुलिस देवप्रयाग।
अपराध गोष्ठी में विजेन्द्र दत्त डोभाल अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी,सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (C.O ट्रैफिक),रविन्द्र कुमार चमोली CO नरेन्द्र नगर,अस्मिता ममगांई CO टिहरी, एवं प्रतिसार निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती एवं जनपद के समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS