कडींसौड़।।थाना छाम पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत आम जनमानस को किया जागरूक।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जन-जागरूकता अभियान के थाना छाम पुलिस द्वारा मैडंखाल क्षेत्र के बगिंयाल में अलग-अलग जगहों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आम जनमानस को ड्रग्स (साइकॉट्रॉफिक व नारकोटिक्स) से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। ए एस आई दिनेश बल्लभ ने सभी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वयं नशा से दूर रहते हुए अपने दोस्तो, परिचितों और परिजनों को भी जागरूक करने को कहा गया।इस अवसर पर थाना छाम के ए एस आई दिनेश बल्लभ के द्वारा डोडा पोस्त की खेती ना करने की सलाह दी गई एवं अवैध रूप से किसी भी प्रकार के नशे का व्यापार ना करें एवं पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।ए एस आई दिनेश बल्लभ के द्वारा गांव में फेरी के माध्यम से सामान बेचने वालों,कबाड़ियों व किरायेदारो आदि का सत्यापन कराने गांव में रहने वाले अकेले बुजुर्ग लोगों के संबंध में सूचना देने अपराधिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित करने का जनता से आह्वान किया गया।
इस मौके पर इस मौके पर हेड कांस्टेबल सुमित, हेड कांस्टेबल बलवंत, कांस्टेबल परमेश,जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली, हीरामणि भट्ट, मोहन उनियाल, गुलाब सिंह राणा, जय नंद भट्ट, अजय पंवार, आनंद सिंह बेलवाल, दिलेब सिंह, तुलसी लाल, उत्तम दास,आदि लोग मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS