आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र द्वारा द्वारा जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में वाणिज्य कर अधिकारी के0के0 वर्मा को GST विभाग द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सर्वे के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा व्यापार मंडल किसी भी प्रकार के सर्वे सांपों का पुरजोर विरोध करता है पूर्व में भी विभाग द्वारा ऐसी कार्यवाही की गई थी जिससे प्रदेश के व्यापारियों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया था जिसको मुख्यमंत्री के आदेश से स्थगित किया गया था।
इस कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और अगर व्यापारियों से विभाग को किसी भी प्रकार की जानकारी चाहे तो उसके लिए विभाग द्वारा इसके लिए एक कार्यशाला व संबंधित क्षेत्र व्यापार मंडल से संपर्क करके व्यापारी भाइयों को विश्वास में लेते हुए कार्यवाही की जाए। ज्ञापन के दौरान जिला महामंत्री राजेश बंसल, जिला प्रवक्ता प्रकाश केसरी, जिला संगठन मंत्री अजीत जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल,युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल,नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल,युवा जिला उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता, दिनेश केसरी, अजय केसरी, मुकेश जायसवाल सहित कई व्यापारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
COMMENTS