राजसमंद में बाइक सवार बदमाषों ने बुजुर्ग महिला के साथ वारदात को अंजाम देते हुए
नथ खिंच कर फरार हो गए। घटना कांकरोली पुलिस थाना सर्कल के भाटोली गांव की है। जहा
पर आज खेत से लोट रही बुजुर्ग महिला की बाइक सवार बदमाषों ने नथ खिच ली मोके से
बाइक लेकर फरार हो गए इस दौरान महिला लहुलुहान हो गइ जिसके बाद महिला का गांव की
डिस्पेसरी में इलाज कराया गया। जानकारी के अनुसार राजसमंद के पास भाटोली गांव की 85
वर्षीय महिला प्यारी बाई पत्नी भेरा गायरी खेत से अपने घर लोट रही थी इस दौरान
ढेलाना बावजी मंदिर के पास महिला के सामने से बाइक क्रास हुई ओर कुछ ही दूरी पर
जाने के बाद बाइक रूक गई। बाइक पर दो युवक बेठे हुए थे ओर बाइक से एक बदमाष उतर कर
आया महिला की नाक से नथ खिंच कर भाग गया। इस दौरान एक बदमाष बाइक पर ही बैठा रहा ओर
इस दौरान बाइक ंस्टार्ट रही जिस पर नथ खिंच कर लाया बदमाष बाइक पर बेठ गया ओर मोके
से फरार हो गया। घर से खेत की दूरी करीब 700 मीटर की है ओर महिला खेत से करीब 200
मीटर पैदल चली होगी ओर वारदता हो गई।
इस दौरान बुजुर्ग महिला के नाक से खून बहने लगा एवं हल्ला करने पर आसपास के राहगीर
घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद महिला को भाटोली गांव की की डिस्पेंसरी पर ले जाकर
इलाज कराया गया। प्यारी बाई बिलखती हुई अपने घर पहुची ओर अपने परिजनों को घटना की
जानकारी दी जिसके बाद उनके दामाद ने भाटोली बस स्टेण्ड तक तलाष भी करके आए लेकिन तब
तक बदमाष फरार हो चुके थे। बाद मे परिजनों ने कांकरोली पुलिस थाने पहुंच कर घटना की
जानकारी दी। प्यारी बाई अपनी पुत्री व दामाद के साथ ही रहती है - प्यारी बाई के एक
पुत्री जमना देवी ‘‘40’’ व दामाद हैं जिनके साथ ही प्यारी बाई भी रहती थी।
प्रगति मीडिया न्यूज़ बंशी माली
63
65
crime
pagati media
rajasthan
Real story
[Important News]$type=slider$c=4$l=0$a=0$sn=600$c=8
अधिक खबरे देखे .
-
भीलवाड़ा जिले की गंगापुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न जिलो में सोलर प्लॉटो में लगी लाखो की तांबे की केबिल चोरी की वारदाते क...
-
प्रकाश खारोल चीड़ खेड़ा ने बताया कि हाल निवासी जाडन में करीब 7 सालो से जाडन मे निवास करता हूं मै व मेरा भाई नारायण तीन आईसकीम के टेम्पो ...
-
गंगापुर थाना क्षेत्र में आमली मार्ग पर हुआ हादसा, चीड़खेड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय नारायण गाडरी की हुई मौत पुलिस ने मृतक का शव रखवाय...
-
विधायक लादू लाल पितलिया ने बताया माता-पिता के बाद गुरु ही वंदनीय "वर्तमान परिपेक्ष में भी गुरु का स्थान आदरणीय होता है माता-...
-
टिहरी गढ़वाल।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत दर्ज 73 शिकायतें /अनुरोध पत्रों के माध्यम से लोगों की समस्याओं...
-
देवनारायण मित्र मंडल परबती गांव से श्री ढेलाना भेरूनाथ जी आमेट के पैदल यात्रा पर ढेलाना भेरुजी के धूमधाम से गांव में यात्रा निकाली गई फिर पर...
-
जिला मजिस्ट्रेट पठानकोट ने बिना लाइसेंस के प्रीगैबलिन कैप्सूल/गोलियों की बिक्री, अनुमत मात्रा से अधिक रखने/बिक्री और प्रिस्क्रिप्शन के बिना ...
-
राजसमंद व भीलवाड़ा जिले की सीमा पर बसे मेवाड़ के प्रसिद्ध देवस्थल खजुरिया श्याम मंदिर पर शुक्रवार सुबह 5:15 बजे 60 घण्टे की अखंड रामधुन का...
-
तहसील दिवस में 37 शिकायत दर्ज की गई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जाखणीधार।। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्...
-
लखमनियास के रा. उ. प्रा. विद्यालय पर गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया गया। अध्यापक विकास दाधीच ने बताया कि आज सर्वप...
COMMENTS