शाहजहांपुर जेल में आज भीषण गर्मी को देखते हुए जेल प्रशासन की तरफ से सभी मुलाकात पर आये बंदियों के परिजनों व कारागार में निरुद्ध सभी बंदियों को शीतल शर्बत का वितरण किया गया।
भयंकर गर्मी के दृष्टिगत कारागार में पुरुष बैरकों व महिला बैरक तथा बाहर मुलाकात पर आने वाले परिजनों हेतु शुद्ध शीतल पेय जल हेतु स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से आरओ सहित वाटर कूलरों की अलग अलग व्यवस्था की गई है।तथा एक वाटर कूलर मुख्य मार्ग पर जेल कालोनी के मन्दिर पर स्थापित किया गया है ताकि राहगीर व रिक्शे वाले व मजदूर आदि को भी शुद्ध शीतल पेय जल उपलब्ध हो सकें।
कारागार के अन्दर सभी बंदियों हेतु शुद्ध पेयजल हेतु 3000 लीटर प्रति घंटा की क्षमता का आरओ प्लांट स्थापित किया गया गया है तथा उसकी फिल्टर्ड वाटर की आपूर्ति हर बंदी को हो सके, उसके लिए सभी बैरकों तक पाइप लाइन बिछाकर आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
बंदियों को सामान्य प्रयोग -नहाने, कपड़ा धोने, नित्य क्रिया, सब्जी उत्पादन, फुलवारी व अन्य साफ-सफाई के कार्यों हेतु चार स्तरीय व्यवस्था है। जिसमें नगर-निगम की आपूर्ति के साथ-साथ जेल का अपना ट्यूबवेल है।साथ ही बैरकों में समरसेबिल तथा हैंडपंप स्थापित किए गए हैं।ताकि किसी एक या दो साधनों के खराब होने पर भी बंदियों को पानी आपूर्ति में बाधा उत्पन्न नहीं होती है।
इसी कड़ी में आज मुलाकातियों व जेल में निरुद्ध सभी बंदियों के लिए शीतल शर्बत की व्यवस्था की गई।
COMMENTS