राजसमंद के आमेट क्षेत्र के ऊलपूरा गांव मे लूट की वारदात आरोपी गिरफ्तार ऊलपुरा गांव में लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
वृद्धा से की थी सोने के जेवर और रामनवमी की लूट की वारदात तीन आरोपी को किया गिरफ्तार राजसमंद के आमेट पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है आमेट थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत ऊलपूरा में 10 मई की रात्रि को छत पर सो रही एक वृद्धा के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात कर एक सोने का मादलिया एक सोने की रामनवमी तथा दुकान की तिजोरी में रखें ₹6000 केस लूट कर फरार हो गए थे और विरोध पर वृद्धा से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था जिस पर टीमों का गठन किया गया
जिसमें संदिग्धों की धरपकड़ के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ मैं रविंद्र राजपूत रोशन लाल सालवी किशन लाल रेगर ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया इस पर तीनों से लूट की वारदात में सोने का मादलिया तथा राम नवमी और प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है और अन्य वारदातों के मामले में भी पुलिस पूछताछ कर रही है
प्रगति मीडिया न्यूज बंशी माली
COMMENTS