राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाना चैता के प्रांगण में तीन दिवसीय विशु मेला कल संपन्न हुआ। मेला कमेटी के मुख्य सलाहकार श्री गुमान सिंह ने बताया कि अगले वर्ष भी इस उत्सव के साथ विशु मेला हर्षोल्लास से मनाया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि इस उत्सव को क्षेत्र की जनता के सहयोग से इस वर्ष सफलतापूर्वक मनाया गया | मेले के शुभारंभ अवसर पर उप प्रधान श्री गुमान सिंह लाना चैता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने 5100 सो रुपये की राशि का सहयोग किया। वहीं मेले के समापन समारोह में BDC चेरमेन संगडाह श्री तजेन्द्र कमल मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने मेला कमेटी को 11000 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। बोली बोल फाइनल के मुख्य अतिथि हंसराज ठाकुर रामपुर रहे उन्होंने 5100 सो रुपये की राशि का सहयोग किया बोली बोल फाइनल विजेता टीम सराहा और उप विजेता टीम बोगधार रही ।
सभी SGH ग्रुप की महिलाओ ने भाषण व समूह सोग, एकल सोग, नाटक की पेशकश दी लक्ष्मी SHG Dungli और अनमोल ग्रुप बस स्टैंड विशु मेले के दौरान फैलाया गया कूड़ा कचरा एकत्रित किया | इस दौरान पुलिस कर्मचारी चोकी नोहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री कर्ण जीत अत्री, श्री अमन ठाकुर, यशपाल ठाकुर, यशपाल चौहान, शशी भूषण, सुरेन्द्र सिंह, अन्य लोग मुख्य अतिथि के साथ मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS