शिमला: गिरिपार को Shedule Tribe दर्जे संबंधी मांग को लेकर हाटी समिति व इसकी Sister organization सिरमौर हाटी विकास मंच का प्रतिनिधिमंडल आज एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से शिमला में मिला। Hati Community को ST Status का मुद्दा केंद्रीय कैबिनेट व लोकसभा से पारित करवाने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने उनका व BJP नैत्रित्व का आभार प्रकट किया।
साथ ही मांग रखी की शीघ्र Giripaar को अनुसूचित जनजाति दर्जे संबंधी Bill को राज्यसभा से आगामी मानसून सत्र में पारित किया जाए। मंत्री के अनुसार Congress व अन्य विपक्षी दलों के हंगामे के चलते यह विधेयक राज्यसभा से पारित नहीं हो पाया। Union Minister ने कहा कि, Prime Minister नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह सहित BJP का शीर्ष नेतृत्व देश के पिछड़े व आदिवासी लोगों के हित के लिए कटिबद्ध है। प्रतिनिधिमंडल में हाटी समिति व विकास मंच पदाधिकारी प्रदीप सिंह सिंगटा, डॉ रमेश सिंगटा, सुनील ठाकुर, मदन सिंह, खजान ठाकुर व गोपाल ठाकुर आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि, नवंबर 2022 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में जहां ST Status Issue पर हाटी समिति ने BJP को समर्थन किया था, वहीं जनजातीय दर्जे से गिरिपार में SC/ ST act निष्क्रिय होने के नाम पर इस मुद्दे के खिलाफ मुहिम छेड़ चुकी गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति ने Congress को समर्थन किया था। गिरिपार की 154 में से 103 पंचायतों वाले शिलाई व रेणुकाजी-संगड़ाह क्षेत्र में उक्त Election में कांग्रेस की जीत हुई थी। जानकारी के अनुसार तब से हाटी समिति का कोई भी प्रतिनिधिमंडल जहां Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू व State Government के किसी मंत्री से नहीं मिला, वहीं गिरिपार से संबंध रखने वाले Industries Minister हर्षवर्धन चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र शिलाई के प्रवास के दौरान कईं बार हाटी समिति को खरी-खोटी सुना चुके हैं।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS