कडींसौड़।। 2023-24 के नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का स्कुलों ने किया फूल मालाओं से स्वागत।राजकीय इण्टर कालेज मैंण्डखाल ने कक्षा छ: में 9 एवं कक्षा नौ में 10 बच्चों ने प्रवेश लिया है।राजकीय इण्टर कालेज गैर(नगुण)ने कक्षा छ: में 23 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज कडींसौड़ ने कक्षा छ: में 3 और कक्षा 9 में 13 बच्चों को प्रवेश दिलाया।
राजकीय इंटर कॉलेज मंजकोट नगुण ने कक्षा 9 में 14 बच्चों को प्रवेश दिलाया।राजकीय इंटर कॉलेज बांडा ने कक्षा छ: में 20 व कक्षा 9 में 8 बच्चों को प्रवेश दिलाया।
प्राथमिक विद्यालय में मजंरुवाल व मैडंखाल में भी नये बच्चों ने प्रवेश लिया।
प्रवेशोत्सव के नाम से आयोजित कार्यक्रम में नव प्रवेश लिए बच्चों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
नव प्रवेशोत्सव के अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
पहली बार राजकीय विद्यालयों के द्वारा बच्चों के प्रवेश हेतु सम्पर्क अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रमोला जी ने कहा कि शिक्षा हमें उच्च विचार,उच्च आचार,उच्च संस्कार और उच्च व्यवहार के साथ ही समाज की समस्याओं का उच्च समाधान भी उपलब्ध कराती है।
बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बेटी पढ़ाओ,बेटी बढाओ का जो नारा दिया है,उस नारे को हमें सार्थक करके दिखाना है। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे नौनिहाल इस देश का भी भविष्य हैं।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल के प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला, राजकीय इंटर कॉलेज गैर नगुण के प्रधानाचार्य धिरेन्द्र लाल, राजकीय इंटर कॉलेज कडींसौड़ के प्रधानाचार्य नरेंद्र सैनी,राजकीय इंटर कॉलेज मंजकोट नगुण के वीरेंद्र भट्ट,राजकीय इंटर कॉलेज बांडा के प्रधानाचार्य राजेश बधानी,प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक छचंरु डौंडिंया,दिनेश जुयाल मजंरुवाल, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक संगीता नेगी,रेखा तड़ियाल मैंडखाल,जुनियर हाईस्कूल दड़माली की प्रधानाचार्य सरिता बडोनी,पी टी ए अध्यक्ष प्रेमलाल जुयाल,एसएमसी अध्यक्ष सुनील जुयाल मैंडखाल, पीटीए अध्यक्ष राय सिंह पडियार, सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह बुढान गैर नगुण,पीटीए अध्यक्ष सुमेरी बिष्ट,एसएमसी अध्यक्ष आरती कडींसौड़,पी टी ए अध्यक्ष रीना देवी दड़माली,प्रवक्ता विजेंद्र सिंह भण्डारी,सुमेर चंद पवांर,संजय बधानी,अरविंद तड़ियाल,नरेश कुमार,उम्मेद सिंह पुंडीर, हरीश बंग्वाल,पंकज भट्ट,पी एल गोस्वामी,दुर्गेश नौटियाल,शिव प्रसाद रतुड़ी,सदींप बिष्ट,नीरा मिश्रा, मंजू रमोला,उषा थपलियाल, प्रियंका भंडारी,अनिता जाटव,सगिंता सेमवाल,माधुरी उनियाल, धर्मवीर पंवार, प्रदीप सकलानी निशा कुमारी, जितेंद्र सेमवाल, गीता सकलानी, राजीव चौधरी, माधव जोशी, प्रभाकर डंगवाल, शिक्षक गण, सुमित्रा देवी,सुमन देवी,पार्वती देवी,कौशल्या देवी,आरती देवी,पुष्पा देवी,रामेश्वरी देवी, विनीता देवी, सुनैना देवी,जौमाला देवी,महावीर भट्ट,राकेश नौटियाल, अनिल दास,बुद्धि लाल अभिभावक गण आदि उपस्थित रहें।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS