गोंडवाना संस्कृति कल्चर बचाओ महासम्मेलन आयोजित
राबर्ट्सगंज नगर के न्यू कॉलोनी स्थित एक प्लान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर के न्यू कॉलोनी स्थित एक प्राइवेट लोन में आयोजित हुआ गोंडवाना संस्कृतिक कल्चर बचाओ कार्यक्रम में विविध कार्यक्रम के दौरान शनिवार को महा सम्मेलन का आयोजन आयोजित किया गया ।
वही कूपिक्रम का आयोजन अखिल गोडवाना से किया तथा कोया पुनेम भूमका सेवा संस्थान (उ0प्र0) के तथा ध्यान मे किया गया- कार्य केस के आयोजक नेक कमलेश कुमार गोड़ कोया पुनेम पथ प्रदेशक सोनभहू ने किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से आदिवासी समाज को खोई हुई संस्कृति को पुन: जिन्दा रखने के लिये विशेष तौर पर चर्चा कि गई।
कूप क्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मूहाराष्ट्र से चलवार आये शीतल सिंह मरकाम उपस्थित थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे - गुलज़ार सिंह मरकाम, (२०७०) 2 राजकुमार कुजाम (झारखण्ड), हंशराज धर्ने (क्दौली), महेन्द्र गोड (भदोही), विजयलाल मरकाम, राम जी गों (चदैली उपस्थित थे।
कार्यक्रम उपस्थित र्व मुख्य अतिथि शीतल सिंह मरकाम ने कहा की आदिवासी समाज के लोग राजा हुआ करते थे उनके राज मे सोने का सिक्का चला करता था, जब हम सब गोडवाना समाज के लोग अपनी अपने धर्म और संस्कृति को मानते थे आज हम सब अपने कल्चर और संस्कृति को भुल गये जबर जस्ती हम लोगो के ऊपर धम सौपा गया जबसे प्रकृति पुजक से हम लोग मूर्ति पुजक हुये आज सारी रियासत समाप्त हो गई।
कोया पुनेम सोनभद्र के पथ प्रदर्शक कमलेश कुमार गोंड ने कहा की "जब तक पुन: हमारा आदिवासी समाज अपनी संस्कृति और कल्चर को नही मानेगा तब तक समाज का विकास नही होगा, हमने यह संकल्प ले लिया है कि अब तक गोडवाना के लोग अपनी संस्कृति को नही मानेगे तब तक मैं आजीवन समाज के लिये सर्षि करता रहुगा। कोया पुनेम सोनभद्र के पथ प्रदर्शक - त्रिपुरारी गोड ने कहा कि आज हमारा समाज शिक्षा से वंचित है जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक आदिवासी समाज का विकास सम्भव नहीं है उसज प्राण आदिवासी समाज के लोगो को जल, जंगल, जमीन पूर पूरा अधिकार होता था मगर सरकार आदिवासीयो को इससे बेदखल करना चाहती हूँ आजू इस महा सम्मेलन मे संकल्प लेते है कि अपने धर्म, संस्कृति (कुल्चाए तथा जल जंगल की लड़ाई जब तक सरकार नही मानती हम खूब लड़ाई बन्द नहीं को जरूरत पड़ी तो हम सब बड़ा आन्दोलन भी करेंगे।
महासम्मेलन में प्रमुख रूप से - गुलाब प्रसाद गोंड, जय श्री गोंड, राजेश गोड़, विजय लाल मरकाम, महेन्दूर गोड, आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।, नीतु गोड, उर्मिलागोड, शम्भू सिंहगोड, जोखु खरवाए, विमलेश गोड,, आदि प्रमुख कमलेशकुमार गोड लोग उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी- कोया पुनेम पथ प्रदर्शक - कमलेश कुमार गोंड ने दिया।
COMMENTS