ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन जताया आक्रोश
सदर तहसील अंतर्गत चिरवी गांव का मामला
दूसरे गांव के दबंगों द्वारा किया जा रहा है अवैध कब्जा सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में सदर तहसील अंतर्गत चिरवी गांव के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा बुधवार को दबंगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम नामित ज्ञापन संबंधित बाबू को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
वही गांव के ग्रामीण लक्ष्मीनाथ, राजू, रामबली, सुकालू ,मंगरु ,सुमारू, शुभम, पिंटू कुमार, महेंद्र, मुनवा आदि लोगों ने आरोप लगाया कि जो मूल निवासी ग्राम सभा चिरवी के हैं वही आसपास की कुछ जमीने उनकी बापदादा से चली आ रही है जिसमें जोधपुर कर अपना जीव को पार्जन कर रहे हैं इधर कुछ महीने से गांव के कुछ दूर दूसरे गांव से आए आधे दर्जन लोगों द्वारा जबरजस्ती उनके जगह जमीन पर कब्जा किया जा रहा है जब उसका विरोध किया पीड़ित परिवार कर रहा है तो उन लोगों द्वारा मारपीट करने पर उतारू हो जा रहे हैं जिससे ट्रस्ट आकर पीड़ित परिवार जिला अधीकारी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया हुआ ही पीड़ितों ने आरोप लगाया कि मौके पर संबंधित अधिकारियों को भेजकर मामले की जांच करा लिया जाए और दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाए वही पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि बीच में भी हम लोगों द्वारा पत्राचार कर के अधिकारियों को अवगत कराया गया जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो डीएम ऑफिस पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
COMMENTS