श्री राम के नाम का हो जाप हर घर करें प्रचार: कन्हैया दास
राबर्ट्सगंज नगर के हर्ष नगर में बैठक कर श्री राम भक्तों को दी गई दिशा निर्देश
9 दिवसी भजन कीर्तन संध्या पाठ चौपाई कर लोगों को जोड़ने का किया जाएगा काम
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित हर्ष नगर के श्री सीताराम नाम बैंक में रविवार को बैठक करते हुए मुख्य अतिथि आए अंतर्राष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक अयोध्या के सहायक बैंक मैनेजर कन्हैया दास द्वारा वहां मौजूद श्री राम भक्तों को नौ दिवसीय जिले में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते हुए जिम्मेदारियों से कराया अवगत।
वही सहायक बैंक मैनेजर कन्हैया दास ने बताया कि श्री सीताराम नाम बैंक संबंध सीताराम नाम के माध्यम से भक्तों को श्री राम से जोड़ना तथा अलग-अलग कार्यक्रम करते हुए लोगों को प्रेरित करना हर घर श्री राम का नाम पहुंचाना और नाम के साथ राम का जप कराना और हर व्यक्ति को अयोध्या राम दरबार तक पहुंचाना जिसके अभियान को मुखारविंद देने के लिए रविवार को बैठक करते हुए सभी श्री राम भक्तों को दिशा निर्देशित किया गया वहीं प्रधान कार्यालय अंतर्राष्ट्रीय श्री राम सीता राम नाम बैंक के रावटसगंज शाखा के प्रबंधक रमाकांत शुक्ला के नेतृत्व में संबंधित राम भक्तों के माध्यम से जिले के सभी लाख क्षेत्रों में बैठक जागरूकता गोष्ठी व श्री राम कथा भजन गोष्टी के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। अयोध्या से आए हुए विजय रामदास द्वारा सभी श्री रामदास भक्तों को अधिक से अधिक जोड़ने व आमजन को प्रेरित करने को अस्वस्थ किया।
COMMENTS