जेल के बंधुओं को बताया 'करें योग रहें निरोग'- मंत्री संजीव
सोनभद्र। जिला कारागार सोनभद्र में रविवार को फिट इंडिया थीम के अंतर्गत दो दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन किया गया। धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में उद्घाटन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व जेल अधीक्षक सौरभ कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एसपी ने बंदियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही सोनभद्र के बंदीरक्षकों ने गदा एवं मुग्दल चलाकर अपनी फिटनेस एवं शक्ति का प्रचार किया। इस मौके पर कारागार में चल रहे साक्षरता अभियान के अनुक्रम में कक्षा 5 की परीक्षा में पहला 3 स्थान अर्जित करने वालो बंदियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
योग कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर पर मंत्री संजीव सिंह गौड़ जेल पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं ए डी जे ,सत्यजीत पाठक एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश त्रिपाठी इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बंदियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ साथ जेल के अधिकारियों एवं कर्मियों ने प्रतिभाग लिया। माननीय मंत्री जी द्वारा योगाचार्य अजय पाठक, संस्थान की झारखंड प्रदेश की प्रभारी एवं सह प्रभारी अनामिका एवं अंशिका को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र एवं गणेश जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बंदीरक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र दिया। माननीय मंत्री जी द्वारा जेल भ्रमण भी किया गया और जेल प्रशासन की सुव्यवस्था एवं योग कार्यक्रम की सराहना की।
COMMENTS