नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क 38 मरीजों के हुए जांच
हेरिटेज हॉस्पिटल वाराणसी से आए चिकित्सक द्वारा शिविर में बच्चों का किया इलाज
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगरीय प्रा.स्वा. केंद्र पर रविवार को मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत आर. बी. एस. के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला में का निशुल्क कैंप लगाया गया जिसमें कुल लगभग 38 मरीज आये जिनका चेकअप पर दवा इलाज निशुल्क किया गया वही निशुल्क शिविर में हेरिटेज अस्पताल से आए डॉ संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि नगर सहित आसपास देहात क्षेत्रों से भी लोगों के दवा इलाज किया जाएगा जिसमें ऑपरेशन सहित अन्य कार्ड मुक्त किए जाएंगे,वही पूरा कार्यक्रम रास्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम . सोनभद्र एव हेरिटेज हास्पिटल ,लंका वाराणसी के तत्वाधान में जन्मजात कटे होंठ व तालू के मुफ्त आपरेसन के लिए रजिस्ट्रेशन शिविर में कुल 20 ऐसे बच्चे मिले जिनका मुफ्त आपरेसन के लिए हेरिटेज अस्पताल वाराणसी में सभी बच्चो को बुलाया गया! उक्त अवसर पर नगरीय प्रा.स्वा. केंद्र से डॉ जे.पी सिंह प्रभारी चिकित्स्धिकारी मनोज कुमार फार्मासिस्ट, राकेश कुमार कन्नोजिया जिला समन्व अरुण शाह डी आई सी मैनेजर, पी के निगम, एन एम ए,चन्द्रकाला छाया और ज्ञान नारायण इत्यादि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS