कण्डीसौड़।। सहारा इण्डिया की सोसाइटीयों द्वारा निवेशकों का भुगतान परिपक्वता के बाद भी नहीं किए जाने पर सहारा कार्यकर्ताओं ने थाना चम्बा में लिखित सूचना देते हुए भुगतान की मांग को लेकर सहारा के जिम्मेदार अधिकारियों के बिरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया है।
गढ़वाल क्षेत्र में सहारा इण्डिया की चार सोसाइटीयों सहारा इण्डिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, इण्डिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, सहारा इंडिया यूनिवर्सियल मल्टी परपज क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, स्टार मल्टीपरपज क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम जनता के करोड़ों रुपए जमा कराए गए हैं। विभिन्न योजनाओं में जमा धनराशि परिपक्वता के बाद भी नहीं लौटाई जा रही है।निवेशकों द्वारा अपने भुगतान को लेकर लगातार कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है।
सहारा इण्डिया से कोई सहयोग नहीं मिलने से परेशान कार्यकर्ताओं ने चम्बा थाना में पहुंचकर भुगतान नहीं होने की लिखित शिकायत करते हुए जांच कर सहारा इण्डिया के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
सहारा कार्यकर्ता सुमेर सिंह पंवार ने बताया कि क्षेत्र के कार्यकर्ता लगातार भुगतान की मांग भेजते रहे हैं। किन्तु सहारा इण्डिया के अधिकारी मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट में चलने का हवाला देकर भुगतान नहीं कर रहे हैं।जबकि उक्त चारों सोसाइटी का कोई मामला कोर्ट में नहीं चल रहा है।
माननीय सुप्रीम कोर्ट में केवल सहारा रियल एस्टेट कारपोरेशन लि०एवं सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कारपोरेशन लि०का मामला चल रहा है।
सोसाइटी अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं एवं निवेशकों को गुमराह किया जा रहा है,करोड़ों रुपये आम निवेशकों के फंसे हुए हैं। कार्यकर्ता निवेशकों के निरन्तर दबाव से भारी मानसिक यन्त्रणा से गुजर रहे हैं।
सोमवार को अधिकांश कार्यकर्ता चम्बा में एकत्रित हुए एवं सोसायटी से निवेशकों के भुगतान करने हेतु पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए जिम्मेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने हेतु लिखित निवेदन किया है। इससे पूर्व ऋषिकेश व देश के अन्य राज्यों में भी सहारा की उक्त सोसायटियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
इस संबन्ध में थानाध्यक्ष चम्बा एल एस बुटोला का कहना है,कि सहारा के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं द्वारा सहारा से भुगतान नहीं होने की लिखित शिकायत देते हुए जांच की मांग पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर सहारा कार्यकर्ता सुमेर सिंह पंवार,धर्मानन्द रतूड़ी,भाग सिंह पडियार,दीपक पुरषोड़ा, सुमेरी बिष्ट,जस्सी देवी,विनोद खण्डूड़ी,सरस्वती देवी, कौशल्या देवी,नरेंद्र सिंह,रीना डोभाल,मनोज सिंह, गीताराम भट्ट आदि मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS