ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक सम्पन्न- ए०के० जौहरी
रामगढ़। बुधवार को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर विकास खण्ड चतरा में खण्ड विकास अधिकारी एo केo जौहरी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,महिला शक्ति केंद्र, बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने बाल विवाह ,बाल श्रम ,बाल भिक्षावृत्ति ,बाल तस्करी, जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा का उनके रोकथाम हेतु रणनीति बनाई गई। जिसमे जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा लावारिस परित्यक्त पाए गए नवजात शिशुओं के संरक्षण पर चर्चा कर उन्हे तत्काल एक उचित एवं सुरक्षात्मक माहौल देना और उनके बेहतर भविष्य के लिए सजग रहने की आवश्यकता है साथ ही अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिये ब्लाक स्तरीय कार्ययोजना बनाये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिससे बाल विवाह न हो यदि बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही की जा सके।
महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा बालिका एवं महिलाओं के प्रति भेदभाव व उन्मूलन पर विस्तृत चर्चा की गई और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर और ग्राम पंचायत में जन्मी नवजात बालिकाओं का केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया मनाकर उनके प्रोत्साहित किया जाए साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी गईं।पन्नूगंज थाने से सब इंस्पेक्टर रामज्ञान यादव द्वारा साइबर क्राइम के बारे में बैठक में उपस्थित लोगो से अपील किया की फर्जी कॉल और वीडियो कॉल से बचे और ओटीपी किसी को शेयर न करे।बैठक के उपरांत ब्लॉक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्टीकर चस्पा कर आम जनमानस को बेटियो के सुरक्षा और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए अपील किया गया साथ ही बेटी बेटा एक समान का संदेश दिया गया साथ हीं जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी ब्लाकों में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन किया जा चुका है ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तरीय कार्ययोजना बनाई जा रही है जिससे योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके उक्त बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनुपम कुमार ,स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 के,. ए.बिंद,(MOIC हंसराज सिंह (BCPM),पुलिस विभाग से उप निरीक्षक रामज्ञान यादव,महिला आरक्षी सुनैना गौड़, कांस्टेबल भूपेंद्र पाण्डेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी रश्मि जायसवाल, ग्राम प्रधान व अन्य लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS