कण्डीसौड़।।राजकीय महाविद्यालय कमांद में सात दिवसीय शिविर का छात्र छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन।।मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं कमांद के प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया।
विजय बिष्ट ने शिविरार्थी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है।
स्नातक स्तर से छात्रों के ऊपर गंभीर जिम्मेदारी आ जाती है।किसी भी उच्चतम पद की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक होती।अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण के साथ समाज व देश के निर्माण की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है।
एनएनएस के विशेष शिविर में जो कुछ सीखा गया है उसे अपनी नियमित दिनचर्या में उतारें तभी इस तरह के विशेष शिविर की सार्थकता है।
शिविर में 50 स्वयं सेवकों(छात्र/छात्राओं)ने प्रतिभाग किया। शिविर के स्वयं सेवकों ने ग्राम कमांद चक के आस-पास सफाई अभियान किया उसके तत्पश्चात बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत निबन्ध लेखनी एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता भट्ट ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए सात दिवसीय कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया।
एनएसएस विशेष शिविर के दूसरे दिन शुबह 07 बजे व्यायाम, योग के बाद प्लास्टिक उन्मूलन के लिए स्वयं सेवकों ने ग्राम कमांद चक में प्लास्टिक इकठ्ठा करो अभियान चलाया और 2 कुन्तल प्लास्टिक एकत्रित कर निस्तारित किया गया ।
बौद्धिक सत्र के दौरान ग्रामीण बैंक कमांद के प्रबंधन द्वारा शिविर में स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए साइबर क्राइम एवं उससे सुरक्षा के बारे टिप्स दिये।इसी क्रम में एनएसएस के बैनर तले स्वयं सेवकों ने एन्टी ड्रग के तत्वावधान में ग्राम कमांद चक क्षेत्र मे जनजागरूकता रैली निकली और ग्राम कैंछू में समावेशी सर्वे किया गया, नशा मुक्ति पर रैली निकाली गई।बौद्धिक सत्र में "पर्यावरण पर प्रदूषण के दुष्प्रभाव" पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
स्वयं सेवकों द्वारा कमांद चक के आस-पास के जल स्रोतों की सफाई का अभियान चलाया गया और जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता रैली निकाली गई।
समापन समारोह के अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता भट्ट एवं डॉ मनोज कुमार ने सात दिवशीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की इस अभियान को सफल बनाने में श्रीमती पूजा रानी पुस्तकालय लिपिक का विशेष योगदान रहा।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या डॉ गौरी सेवक ने कहा कि कॉलेज में पहली बार एनएसएस की यूनिट का गठन किया गया,औऱ एनएसएस के विशेष शिविर में छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने स्वयं सेवकों के सराहनीय योगदान के लिए उत्साहवर्धन किया।
समापन समारोह में स्वयं सेवकों को नशामुक्ति पर शपथ दिलाई गई।सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगा रंगायन कार्यकर्मो की प्रस्तुति के साथ ही समापन हुआ।
इस अवसर पर डॉ बीना रानी,डॉ प्रवीन ,डॉ जय हरि श्रीवास्तव,सुभाषचंद्र,सोहन सिंह, कुलदीप सिंह,योगेश गिरि, प्रभा,दिनेश लाल,मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS