थौलधार।। विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज गैर नगुण में थाना छाम कंडीसौड के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप पंत द्वारा स्कुल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक पी पंत द्वारा छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के बारे में जानकारी दी गई,एवं सेल्फ मोटिवेशन के संबंध में भी उनके द्वारा जानकारी दी गई है। स्कुल के प्रधानाचार्य द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक एवं युवाओं को वेज पहनाकर स्वागत किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पी पंत द्वारा छात्र छात्राओं को पुलिस के द्वारा किस प्रकार से आम जनमानस की सुरक्षा की जाती है।
एवं आम जनमानस को किस प्रकार से पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए इस प्रकार की जानकारी उनके द्वारा समस्त स्कूल परिवार को एवं विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को दी गई है।
थाना प्रभारी ने कहा कि समय-समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी के लिए आम जनमानस के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
एस आई गोविंद बल्लभ द्वारा छात्र, छात्राओं को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को वाहन चलाना कानूनी जुर्म है। शाराब पीकर नशे में वाहन चलाना, बगैर हेलमेट,बगैर सीट बेल् जोट के वाहन चलाना भी कानूनी जुर्म है। इस प्रकार से उन्होंने सभी युवाओं को यातायात के नियमों को जागरूक रहने की सलाह दी है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत,एस आई दिनेश बल्लभ, कांस्टेबल तोमर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS