प्रयागराज जोन के अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज मुकदमा पूर्ण तरीके से असंवैधानिक
सोनभद्र। नवनिर्वाचित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य /जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम से, द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को एक ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन लेने कर लिए (A.O.) जिला प्रशासनिक अधिकारी ओमकार नाथ यादव जी आये । जिसमें जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि विगत दिनों प्रयागराज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष/ सांसद माननीय राहुल गांधी जी का विमान वाराणसी हवाई अड्डे पर निरस्त कर दिया गया। शासन के दबाव में एयरपोर्ट निदेशक की तहरीर पर प्रयागराज प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय जी की के ऊपर फर्जी मुकदमों में F.I.R. कराया गया । जो एक राजनीति से अभीप्रेरित है । इस संदर्भ को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय से निवेदन किया गया कि तत्काल प्रभाव से इसे खत्म कर दिया जाए । कार्यकारी अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष फरीद खान व राजू त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार फर्जी मुकदमे करा कर लोगों की आवाज दबाना चाहती है जो ठीक नहीं है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि लोकतंत्र के अंदर हर व्यक्ति का अधिकार है कि अपनी बात कर सके लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है जो किसी के लिए ठीक नहीं है। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला उपाध्यक्ष/पीसीसी जितेंद्र पासवान, जिला महासचिव/ पीसीसी राजबली पांडे,पूर्व- कार्यकारी अध्यक्ष/ पीसीसी नामवर कुशवाहा,जिला सचिव बाबूलाल पनिका,ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल लल्लूराम पांडे, आशीष सिंह,शीतला सिंह पटेल,मोहन बियार,सुजीत मिश्रा, सुमित पाल,दुर्गेश पाल,प्रदीप पटेल,राणा सर्वेन्द्र राव अंबेडकर,तीरथ गोड़, बाबुलाल भारती,मंगल पॉल उपस्थित रहे ।
COMMENTS