लेखपाल के मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पेटराही का मामला
गांव के किसी भी काम को लेकर पैसा मांगना व धमकी देने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंप कर बुलंद की आवाज
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पेटराही के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा बुधवार को लेखपाल द्वारा अवैध वसूली व गाली गलौज देने के विरोध में मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपकर किया विरोध प्रदर्शन।
वही ग्रामीण गंगाजली ,सुनीता, शीला, शारदा देवी ,जीरा देवी, मालती ,सुभावती, लालती ,सीता, गीता, जय प्रकाश, शिवपूजन, देवेंद्र मौर्य, रमेश ,हरि बिहारी, मूरत आदि ग्रामीणों ने बताया कि
हम प्रार्थीगण ग्राम पंचायत पेटराही ख० रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र के राजस्व ग्राम सिन्धौरा के मूल निवासी है। हम प्रार्थीगण सरकार द्वारा सन् 1997 में पटटा मिला था। उसी दौरान हम लोग अपना-अपना मकान बनवाकर निवास कर रहे है। हम प्रार्थीगण को सरकारी शौचालय विजली कनेक्सन पानी कनेक्सन, सरकारी आवास व पट्टा के कागजात सरकार द्वारा दिया गया है। वर्तमान में भी हम लोगो के सरकारी आवास प्राप्त है। दो वर्षो में करीब 15 से 20 आवास बन चुका है। जो लोग लेखपाल को रुपया दिये उनका आवास बन गया है। लेकिन जो नहीं दिये उनके घर जा कर आये दिन गाली-गलौज करना और रूपये की मांग करना ऐसा हो गया है। हम लोग जब मजदूरी करने जाते है तो घर में घुसकर औरतो को गाली देना भद्दी-भद्दी बाते करना इनका पेसा हो गया है। लेखपाल के करीबी पुसौली गांव निवासी फुल सिंह द्वारा इनके कार्यकाल में उनका बहुत बड़ा मकान बनवाया गया ग्रामीणों द्वारा जनसूचना अधिकार के तहत जब जवाब मांगा गया तो लेखपाल द्वारा उनके मकान को किरायेदार दिखाया गया। दुबारा फिटबैंक से जवाब में पुनः फुल सिंह को किरायादार लेखपाल द्वारा बताया गया बाद में पता चला उक्त आदमी से 50000रू0 लेकर यह रिपोर्ट लिखी गयी । जिसकी छायाप्रति संलग्न है लेखपाल हमारे ग्राम पंचायत में इसके पहले भी रह चुके है। फिर इनको तैनाती हमारे यहा कैसे हुई। हमारे गांव के दबंग किस्म के व्यक्ति जो इनका दुर का रिश्तेदार है उसी के इसारे पर हम लोगों को परेशान किया जाता है। हम प्रार्थी गरीब मजदुर हैं। उनको कहा से रूपया दे जो बाते लिखी गयी है वह सब कागजात संलग्न है।
वही ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराते हुए कहां ि क्षेत्रीय लेखपाल रत्नेश शुक्ला के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे हम गरीब दलितो को न्याय मिल सके नही तो हम लोग आत्महत्या करने के लिये मजबूर हो जायेगें।
COMMENTS