टिहरी।। जिला बाल कल्याण समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा वात्सलय योजना, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना, प्रायोजन योजना, विवेकाधीन कोष योजना के तहत बच्चों को दी जाने वाली जानकारी की ली गई।
बाल कल्याण समिति बच्चों की देख-रेख एवं संरक्षण को लेकर सतर्कता रखें तथा इन बच्चों के बेहत्तर संरक्षण के लिए स्वैच्छिक सहायता समिति अपना बैंक खाता बनाएं।अधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्राधिकरण एवं गणमान्य लोगों को बैंक एकाउंट नंबर शेयर करें, अधिक से अधिक लोग अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
विवेकाधीन कोष की पात्रता 22 बच्चों की दोबारा समीक्षा कर लें, इन बच्चों को मार्च, 2024 तक योजना से जोड़े रखने की बात कही गई। कहा कि स्पॉन्सरशिप योजना, विवेकाधीन कोष एवं अन्य योजनाओं के तहत बाल कल्याण समिति को यदि स्वास्थ्य से संबंधित प्रकरण प्राप्त होते हैं, तो उनमें से सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बनवा लें तथा ऐसी स्थिति में जिन पर तत्काल कार्रवाई की संभावना हो।
बैठक में डीपीओ शाहिब हुसैन, बाल कल्याण समिति टिहरी गढ़वाल रमेश चन्द्र रतूड़ी, सदस्य बाल कल्याण समिति लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, रागिनी भट्ट, अध्यक्ष अमिता रावत, महिपाल सिंह नेगी, लेखाकार कुमुद उनियाल, बाल संरक्षण संस्था से विनीता उनियाल व सुखदेव बहुगुणा आदि उपस्थित रहें।।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS