निर्मल इंस्टिट्यूट ऋषिकेश के द्वारा सीएचसी छाम में लगाया गया आंखों का शिविर।।
कण्डीसौड़।।निर्मल आई इंस्टिट्यूट ऋषिकेश द्वारा सीएचसी छाम में आँखों का कैम्प आयोजित कर आँखों की जांच कर चश्मे एवं दवाईयां वितरित की गई।आँखों के आपरेशन योग्य मरीजों को ऋषिकेश ले जाया गया।सीएचसी छाम में आयोजित कैम्प में 120 मरीजों की आँख की जांच की गई। जिनमें से दो दर्जन मरीजों को आँख के ऑपरेशन हेतु संस्थान की बस से ऋषिकेश ले जाया गया।शेष मरीजों को दवाईयां एवं नजर के चश्मे निःशुल्क वितरित किए गए।ऑखों का ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण,जाना- आना निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।इस अवसर पर संस्थान के आई विशेषज्ञ डॉ० श्रीमती हिमानी गुप्ता, डॉ० सचिन कुमार,सीएचसी के दृष्टि मितिज्ञ अजयपाल सिंह,जन-सम्पर्क अधिकारी वसीम,सहा० विमल एवं मनीष मौजूद थे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS