बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे पंजाब के वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि धुस्सी बाँध बनाने के लिए फंड की नहीं आने दी जाएगी कोई कमी
रावी दरिया के किनारे धुस्सी बाँध वे अपनी निगरानी में बनवाएँगे: वित्त मंत्री पंजाब
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सहायता हेतु वित्त मंत्री पंजाब ने जिले को पशुओं के लिए 4 ट्रक चोखर और राहत सामग्री भेंट की
पठानकोट,2 सितम्बर 202ः(दीपक महाजन):
पिछले दिनों के दौरान जिले पठानकोट में बाढ़ के कारण कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, विशेष रूप से बमियाल और नरोट जैमल सिंह का क्षेत्र जहाँ रावी, उज्ज और जलालियां के पानी ने लोगों को प्रभावित किया है। रावी के किनारे कथलोर पुल से लेकर नरोट जैमल सिंह तक लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पक्का धुस्सी बाँध बनाया जाएगा। इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और यह बाँध वे स्वयं अपनी निगरानी में बनवाएँगे। यह बात पंजाब के वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने आज रावी दरिया के किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के उपरांत कही।
इस मौके पर अन्य के साथ श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब, आदित्य उप्पल डिप्टी कमिश्नर पठानकोट, दलजिंदर सिंह ढिल्लों एस.एस.पी. पठानकोट, नरेश सैनी जिला प्रधान बी.सी. विंग पठानकोट, पवन कुमार फौजी ब्लॉक प्रधान, भूपिंदर सिंह कटारूचक्क, खुशबीर काटल, अश्वनी कुमार लाडी, रौशन लाल भगत जिला प्रधान एस.सी. विंग पठानकोट, लवली मंजीरी, राज कुमार सरपंच कोहलिया, सूबेदार कुलवंत सिंह ब्लॉक प्रधान और अन्य पार्टी कार्यकर्ता तथा सम्बंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सबसे पहले वित्त मंत्री पंजाब ने रावी में पानी के स्तर का जायजा लिया और कथलोर पुल के पास बन रहे बाँध का निरीक्षण किया, जहाँ उन्हें श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब ने विधानसभा क्षेत्र भोआ में बाढ़ के कारण प्रभावित इलाकों और रावी द्वारा हो रहे भूमि कटाव के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए वित्त मंत्री पंजाब स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई तेज बारिश के चलते पानी का स्तर बढ़ गया और जिले पठानकोट का बमियाल और नरोट जैमल सिंह का काफी क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से कैबिनेट मंत्री पंजाब लाल चंद कटारूचक, डिप्टी कमिश्नर पठानकोट, एस.एस.पी. पठानकोट और अन्य विभागीय अधिकारी क्षेत्र में जनता की सेवा में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भोआ में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि धुस्सी बाँध टूटने से बड़ा नुकसान हुआ है और आज वे विशेष रूप से बाँध का जायजा लेने पठानकोट पहुँचे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब संकट की घड़ी से गुजर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार सोई हुई है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर देश के कैबिनेट मंत्री तक सब चुप हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय भी इस क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था और अब बाढ़ ने क्षेत्र को दोहरी मार दी है। देश के प्रधानमंत्री को तुरंत पंजाब के लिए विशेष पैकेज जारी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान ने देश के प्रधानमंत्री को लिखित रूप में कहा था कि यदि कोई विशेष पैकेज नहीं दिया जा सकता तो कम से कम 60 हजार करोड़ रुपये, जो केंद्र पर पंजाब का बकाया है, वह राशि ही वापस कर दी जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता पर संकट की घड़ी है, पंजाब सरकार का पूरा मंत्रिमंडल जनता की सहायता के लिए मैदान में खड़ा है, पर केंद्र सरकार की ओर से पंजाब को लेकर कोई विशेष पैकेज नहीं दिया जा रहा।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी देश पर संकट आया है, चाहे हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने हमला किया हो या चीन ने हमला किया हो, तो पंजाब और पंजाबी हमेशा देश के साथ खड़े रहे हैं और कुर्बानियाँ दी हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से अपील की कि पंजाब के साथ खड़ा हुआ जाए और पंजाब का बकाया वापस किया जाए।
उन्होंने कहा कि कथलोर पुल से नरोट जैमल सिंह तक लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रावी के किनारे बाँध बनाया जाएगा ताकि लोगों की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि इस बाँध का निर्माण कार्य वे अपनी निगरानी में करवाएँगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही इन कार्यों के लिए फंड जारी करेगी और क्षेत्र में सुरक्षा कार्यों को करने के लिए फंड की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी।
-------
[Important News]$type=slider$c=4$l=0$a=0$sn=600$c=8
अधिक खबरे देखे .
-
माननीय पंजाब सरकार एवं पुलिस महानिदेशक, पंजाब, चंडीगढ़ द्वारा शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे। इन निर...
-
पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक ने बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की ---- जन-जीवन को पटरी पर ...
-
आम आदमी पार्टी ने सरना से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री रवाना की पठानकोट, 29 अगस्त, 2025(दीपकमहाजन) आज, आम आदमी पार्टी द्वार...
-
श्री लाल चंद कटारूचक, कैबिनेट मंत्री, पंजाब ने मवेशियों के लिए 1500 बोरी चारे को हरी झंडी दिखाई ---- प्रभावित गाँवों बमियाल और नरोट जैमल ...
-
लगातार बारिश के कारण 26 अगस्त को शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे:डिप्टी कमिश्नर पठानकोट - 25 अगस्त, 2025 (दीपकमहाजन)जिला मजिस्ट्रेट-सह-उपायुक...
-
नमस्कार दोस्तों, प्रगति मीडिया की ज्योतिष संस्थान टीम एक ऐसी टीम है जो ज्योतिष के साथ और विज्ञान के साथ मिलकर कार्य करती है. आपने प्रगति मी...
-
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे पंजाब के वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि धुस्सी बाँध बनाने के लिए फंड की नहीं आने दी जाए...
-
ਸਮੁੱਚੀ ਸਿੱਖ ਕੌਮ ਨੂੰ ਮਹਾਰਾਜਾ ਜੱਸਾ ਸਿੰਘ ਰਾਮਗੜ੍ਹੀਆ ਉੱਪਰ ਹਮੇਸ਼ਾਂ ਮਾਣ ਰਹੇਗਾ - ਇੰਦਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਹਰਪੁਰਾ ਰਾਮਗੜ੍ਹੀਆ ਕੌਮ ਦੇ ਆਗੂ ਦਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਬਮਰਾਹ ਨੇ ਸ੍ਰ...
-
संभावित बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए जिले में दो शरणार्थी शिविर स्थापित किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष नंबर 0186-2346944 पर कॉल करके हर तरह क...
-
रामदेवरा जाने के लिए पैदल यात्रियों के लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था के लिए आयोजित राम रसोड़ा का समापन हुआ ।जिसमें बड़ी संख्या में मह...
COMMENTS