आज शाहजहांपुर जेल में बंदियों के द्वारा नववर्ष, 2023 का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्वागत किया गया।
आज ही साप्ताहिक खेल समारोह का भी समापन किया गया। जिसमें कबड्डी, 100 मीटर पुरुष दौड़,100 मीटर महिला दौड़,महिला रस्साकशी, पुरुष बैडमिंटन आदि प्रतिस्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले हुए। पुरस्कार वितरण समारोह अलग कार्यक्रम आयोजित कर वितरित किए जायेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला व पुरुष बंदियों ने मनोरंजक व रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत कर नववर्ष का स्वागत कर मनाया।
महिला बंदियों द्वारा मुख्य रूप से गाना श्रीमती निरुपमा द्वारा, देश रंगीला रंगीला गाने पर महिला बंदियों द्वारा सामूहिक नृत्य," आजा नचले" पर समूह नृत्य, छलकत मोरी गगरिया, जलवा जलवा पर समूह नृत्य ,नाटक "बेटी बचाओ बेटी पढाओ" का मंचन तथा 'श्याम बंशी बजाते हो ' गाने राधाकृष्ण झाँकी प्रस्तुत किए गए। तथा पुरुष बंदियों द्वारा सरस्वती वंदना, बंंदी आदिल द्वारा 'ये दुनिया ये महफिल 'गाना, "हम भारतीय हैं" गाने पर समूह नृत्य, विसल बजा शाहजादे बंदी द्वारा, "इण्डिया वाले "गाने पर समूह नृत्य आदि शामिल रहे।
सभी बंदियों द्वारा नये साल में कारागार में शान्तिपूर्वक रहने तथा कारागार से रिहा होने के बाद अपने व्यवहार में परिवर्तन लाकर तथा पुनः अपराध न करने की शपथ ली।
COMMENTS