भारत विकास परिषद ,आजाद शाखा द्वारा 18 दिसम्बर से 24 दिसंबर तक आयोजित किये जा रहे संस्कृति सप्ताह-2022 का शुभारंभ टाउन हॉल में संस्कारों की बगिया कार्यक्रम से किया गया।
शाखा महिला प्रमुख रिंकू सोमानी एवं संस्कृति सप्ताह प्रभारी कल्पना सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रोजेक्ट मंत्री समग्र ग्राम विकास श्री मुकन सिंह जी राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री ट्रस्ट एवं प्रोपर्टीज श्री संदीप जी बाल्दी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री पारसमल जी बोहरा एवं शाखा सचिव श्री दीपेश जी खंडेलवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। कार्यक्रम प्रभारी भारती जी मोदानी ने बताया कि कार्यक्रम में 10 विद्यालयों की 4-4 बच्चों की टीमों ने भाग लिया जिसमें भजन, पौराणिक कथाओं पर आधारित नाट्य मंचन एवं वैदिक मंत्रों पर आधारित प्रतियोगिता सहित 3 राउंड रखे गए। कार्यक्रम सहप्रभारी संगीता जागेटिया ने बताया कि प्रथम स्थान यूरो अकेडमी, द्वितीय स्थान कुडोज स्कूल व तृतीय स्थान माहेश्वरी पब्लिक स्कूल(गर्ल्स) ने प्राप्त किया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में से मु मा बालिका विद्यालय प्रथम, कुडोज स्कूल द्वितीय एवं अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल तृतीय रही।
COMMENTS