राजकीय महाविद्यालय कमांन्द में आज एवीबीपी एवं एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़े की धुन में किया नामांकन।
कमांद।। राजकीय महाविद्यालय कमांन्द में पहला छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है जिसमें आज एवीबीपी व एनएसयूआई के उम्मीदवारों ने अपने-अपने पदों का किया नामांकन।
एवीबीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुमारी आकृति सिल्सवाल,उपाध्यक्ष पद पर शुभम भट्ट, विद्यालय प्रतिनिधि के पद पर कुमारी गायत्री, कोषाध्यक्ष पद पर कुमारी साक्षी थपलियाल, महासचिव पद पर नारायण नौटियाल, सह सचिव पद के लिए कुमारी सपना रावत ने नामांकन किया।
एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर सचिन सिंह,उपाध्यक्ष पद पर शमशाद,विद्यालय प्रतिनिधि के पद पर उपेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष पद पर कुमारी शिवानी,महासचिव पद पर आषिश सिंह, सचिव पद के लिए सचिन सिंह राणा ने नामांकन किया है।
नामांकन करने के बाद दोनों संगठनों के छात्र छात्राओं ने कमांद बाजार में विशाल जलूस प्रदर्शन निकालकर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे।
विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर गोरी सेवक का कहना है। कि महाविद्यालय कमांद में प्रथम बार छात्र संघ का चुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह एवं जोश है। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक से संपन्न कराई गई है और सभी प्रत्याशियों को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई है।
विद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आसाराम भट्ट का कहना है कि कमांद महाविद्यालय का यह प्रथम चुनाव है। जिसको लेकर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं में काफी खुशी का माहौल दिख रहा है।
आज निर्धारित समय अनुसार 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक प्रत्याशियों का नामांकन किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ दीपक राणा ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई है और आज ही स्वीकृत प्रत्याशियों की सूचना जारी की गई है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ गौरि सेवक, डॉ दीपक राणा निर्वाचन अधिकारी, डॉ प्रवीन,डॉ जय हरि श्रीवास्तव एवं डॉ मनोज कुमार, योगेश गिरी, श्रीमती पूजा रानी, संजय बधानी ,प्रभा,अंकित, संजीव कुमार एडवोकेट, श्री राकेश सिलस्वाल पूर्व प्रधान केंछु कमांद, आलोक जुयाल संयोजक युवा क्रीड़ा भारती टिहरी,अतीश भट्ट, गणेश भट्ट रोहन उनियाल, राहुल सिंह, आयुष राणा, सतीश सिंह,आदि एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS