टिहरी गढ़वाल।। लोकपर्व ईगास (बग्वाल) को उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच ( State Building Movement Forum ) टिहरी गढ़वाल के संयोजन में नई टिहरी के बौराडी स्टेडियम ( Bauradi Stadium ) में “भैले”खेल कर उत्साह पूर्वक मनाया गया।
इस लोकपर्व मंच ( folk festival forum ) के सदस्यों ने अपने वीर भड़ माधो सिंह भंडारी सहित सभी वीरो महापुरुषों का भावपूर्ण स्मरण ( emotional memory ) कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद भट्ट और महाचिव श्री किशन सिंह रावत ने कहा कि हमें अपने इतिहास को चिरस्मरण करना होगा, तभी हम उत्तराखंड राज्य ( Uttarakhand State )की भावना को जीवंत रख सकते है।
उत्तराखंड के लोगों को इन वीर भड़ और इनकी संघर्ष की गाथाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इतिहासकार श्री महिपाल सिंह नेगी ने कहा उत्तराखंड के लोगों को इन वीर भड़ और इनकी संघर्ष ( Conflict )की गाथाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। उतरखंड में भू कानून ( land law ) का मुद्दा हो, या मूल और स्थाई निवास का मामला हो या अन्य कोई जल जंगल जमीन का मामला हो सभी का हल इन्हीं गाथाओं में संचित है।
इस अवसर पर डा राकेश भुषण गोदियाल, विजय गुणसोला, शान्ति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र नौडियाल, ज्योति प्रसाद भट्ट. किशन सिंह रावत,देवेन्द्र नौडियाल, हरेन्द्र सिंह तोपवाल, उत्तम तोमर हरिकृष्ण लाम्बा, श्रीपाल चौहान, राजेन्द्र बहुगुणा, चंद्रवीर नेगी, जगजीत सिंह नेगी, डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, कमल सिंह महर, सुन्दर लाल उनियाल, विजय गुनसोला, चंडी प्रसाद डबराल, ज्योति डोभाल, कुलदीप सिंह पंवार, नवीन सेमवाल, महीपाल सिंह नेगी आदि उपस्थिति रहे।
किसके अध्यक्षता में हुई संपन्न भैले”खेल प्रतियोगिता.
इससे पूर्व आज बौराड़ी नई टिहरी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल ( Tehri Garhwal ) की एक गोष्टी मंच के अध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में इतिहासकार और राज्य आंदोलनकारी ( state agitators )महिपाल सिंह नेगी जी और डा.राकेश भूषण गोदियाल ने ईगास पर वीर भड़ माधोसिंह भंडारी जी, और अन्य वीर भड़ो के संदर्भ विस्तृत व्याख्यान ( detailed lecture ) दिया, जिस पर उपस्थिति साथियों ने चर्चा की।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS