अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र द्वारा चलाये गए अभियान "मिशन साहसी" के तहत जिले के विभिन विद्यालय में छात्राओं को आत्म रक्षा के गुण सिखाए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज आदर्श इंटर कॉलेज राजकीय महिला महाविद्यालय,M.V.M. पब्लिक स्कूल तथा अन्य विद्यालयों में छात्राओं को 7 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जिसमे प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक, अतहर अली, अमांक दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे अभाविप के तहसील संयोजक मृगांक दुबे,विभाग संयोजक सोशल मीडिया अनमोल सोनी, की देख रेख में किया जा रहा है जिसमे विभाग संयोजक शशांक मिश्रा ने बताया की मिशन साहसी अभाविप द्वारा शुरू किया गया अभियान है जिसके द्वारा छात्राओं को स्वावलंबी साहसी और निडर हेतु प्रशिक्षित किया जाता है ।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा तरह तरह के आत्म रक्षा के गुण सिखाए जाते है ,वही जिला संयोजक सौरभ चौबे ने बताया की मिशन साहसी से प्राप्त प्रशिक्षण से छात्राएं अपनी आत्म रक्षा कर बाह्य परिवेश में फैली कुरूतियो को दूर कर समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकती है, मिशन साहसी अभियान से जनपद के हजारों छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है
जिसमे राहुल जालान, आशुतोष मोदनवाल,सत्यम शुक्ल, सचिन सिंह, केतन मोदनवाल एवं हिमांशु, माखन, स्वयं मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।।
COMMENTS