प्रतापनगर।। टिहरी जिले के तहसील प्रताप नगर से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है। घटना हेरवाल गांव पट्टी उपली रमोली से है। जहां एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार थाना लम्बगांव क्षेत्र के अन्तर्गत हेरवाल गांव पट्टी उपली रमोली तहसील प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल निवासी एक महिला श्रीमती संगीता देवी उम्र 26 वर्ष जो दोपहर 12 बजे के लगभग जंगल में घास लेने गई थी.
जिसने जंगल में जाकर पेड़ से लटककर फांसी लगा दी।
मृतका का विवाह तीन साल पहले हुआ था मृतका का शव को उतारकर शव का पंचनामा राजेन्द्र सिंह गुनसोला तहसीलदार मदन नेगी प्रताप नगर द्वारा की गई। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बोराड़ी भिजवाया गया घटना की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि मृतका संगीता देवी पत्नी ममराज निवासी ग्राम हेरवालगांव पट्टी उपली रमोली तहसील प्रतापनगर में ससुराल है। और मायका ग्राम कुमार कोट पट्टी गाजना उत्तरकाशी है। वही थाना इंचार्ज महिपाल सिंह रावत ने बताया कि इसमें जांच की जा रही है।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS