सोनभद्र ।आज दिनांक 27.11.2022 को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एन.आर.एल.एम. के सहयोग से कलेक्ट्रेट सभागार, रॉबर्ट्सगंज में स्वयं सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज हेतु ऋण महा मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संतोष चतुर्वेदी, मुख्य प्रबंधक, रॉबर्ट्सगंज शाखा द्वारा की गई। इस ऋण मेले में भारतीय स्टेट बैंक की जुगैल, परसोई, चोपन, नगवाँ, मधुपुर, घोरावल व रॉबर्ट्सगंज शाखाओं द्वारा भाग लिया गया।
ऋण मेले में 20 समूहों को एक करोड़ बीस लाख रुपए का ऋण स्वीकृत कर सभी समूहों को ऋण स्वीकृति पत्र जारी किया गया।
श्री चतुर्वेदी ने इस मौक़े पर कहा कि बैंक ने 20 स्वयं सहायता समूहों को ऋण स्वीकृत कर परोक्ष रूप से 200 से अधिक परिवारों की आजीविका उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर 15 नए समूहों के बचत खाते भी खुलवाए गए। श्री विष्णु कान्त शुक्ला, मुख्य प्रबंधक, आर ए सी सी रॉबर्ट्सगंज ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया की ऋण खातों में सुचारू रूप लेन-देन करें जिससे कि भविष्य में समूहों को बैंक द्वारा और अधिक ऋण वितरित किया जा सके। एन आर एल एम की तरफ़ से उपस्थित श्री पुनीत जी ने भारतीय स्टेट बैंक को इस ऋण मेले के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया गया। इस मौक़े पर श्री आदर्श, श्रीमती इंदू , श्री हंसराज, श्री प्रसून, श्री विजय प्रताप ओझा, श्री सुरेश प्रसाद, श्री राम स्वरूप, श्री विवेक आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS