आज शाहजहांपुर जेल में बंदियों में जागरूकता लाने व अवसाद व तनाव मुक्त रखने एवं मनोरंजन हेतु विशाल सांस्कृतिक संध्या व स्वयं सेवी संगठन के सहयोग से कम्बल वितरण समारोह आयोजित किया गया। अनुकृति नाट्य मंच (रजि),शाहजहांपुर के डायरेक्टर श्री संजीव कुमार "सोनू" एवं उनकी टीम द्वारा शिक्षाप्रद नुक्कड नाटक-नशामुक्ति, पॉलिथिन मुक्त भारत, यातायात नियम व बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आदि का मंचन किया। बंदियों द्वारा अनेकानेक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें अनेकानेक झांकियों के द्वारा सभी अधिकारियों, आगन्तुक गणमान्य अतिथियों, स्टाफ व बंदियों कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त/राजस्व श्री त्रिभुवन, अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक श्री राशिद खान व पुलिस अधीक्षक नगर श्री संजय कुमार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया तथा कार्यक्रम के उच्च स्तरीय होने की सराहना की। बंदियों द्वारा प्रस्तुत झांकियों में मां महाकाली द्वारा राक्षस रक्तबीज का बध, शिव-पार्वती एवं राधाकृष्ण की झाकियां शामिल रही जिनके मंचन ने सभी को भावविभोर कर दिया।
इसी अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के पौत्र श्री नदीम हुसैन के द्वारा गरीब व जरुरतमंद बंदियों को 200 गर्म कम्बल वितरण जनपदीय उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय पयामे इन्सानियत स्वयं सेवी संगठन के श्री रहमान अहमद व मो मुस्ताक उपस्थित रहे। श्री नदीम हुसैन के द्वारा अनुकृति नाट्य मंच के कलाकारों को रुपये 2500/-पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। कारागार प्रशासन द्वारा अनुकृति नाट्य मंच के डायरेक्टर श्री संजीव कुमार को प्रशस्तिपत्र व मोमेंटो व अन्य कलाकारों को प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
COMMENTS