रक्कड़ : थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने प्रधानों के साथ की मीटिंग ।।
19 नंवबर को रक्कड़ थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने रक्कड़ थाना के प्रांगण में स्थानीय प्रधानों के साथ मीटिंग की ।।
इसमें उन्होंने प्रधानों के साथ कई विषयों पर चर्चा की जिसमे थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने कहा कि सभी प्रधान इन विषयों पर ध्यान रखे कि अगर उनके स्थानीय पंचायतो में किसी प्रकार की अवैध गति नशा बेचने वाले इत्यादी कि घटना घटती है तो वो तुरंत थाने में सूचित करें ।।
उन्होंने आगे प्रधानों को यह भी कहा कि उनकी पंचायत में कही भी भांग के पौधे उगे हुए हो तो उन्हें नष्ट किया जाए ।।
साथ ही पंचायत घूमने वाले बाहरी फेरी वालो की पूछताछ करे व पुलिस को सूचित करे ।। इस अवसर पर गरली ,कलोहा, सरड् डोगरी तथा अन्य जगहों के प्रधान मौजूद रहे ।।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट.
आप अपनी खबर हमें व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
COMMENTS