गंदगी भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर लोग
सातसन गांव में 2017 में आई बाढ़ में टूटा पुल, अब तक नहीं बना.
बनास कांठा जिले के दांतीवाड़ा तालुक के सातसन गांव में 2017 की बाढ़ में पुल ढह गया। इतने साल बाद भी पुल का निर्माण कर रहे लोग पास में बनी कच्ची सड़क से गुजरते हैं। विधायक सहित अभ्यावेदन देने के बावजूद नया पुल नहीं बना है।
_________________________
विधायक सहित प्रस्तुतियां विफल
दांतीवाड़ा तालुक का सातसन गांव 2017 में भारी बारिश के कारण बाढ़ में बह गया था। उस समय सातसन गांव से पंथावाड़ा की ओर जाने वाला पुल भारी बारिश के कारण ढह गया। इस ब्रिज की कई प्रस्तुतियों के बावजूद आज तक यह पूल नहीं बन पाया है। विधायक सहित ग्रामीणों के प्रतिनिधित्व के बावजूद जिन लोगों ने अभी तक नया पुल नहीं बनाया है उन्हें बारिश के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यदि इस मौसम में भी नदी में पानी बहता रहता है तो पांथावाड़ा की ओर रहने वाले लोगों का गांव की ओर जाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
सातसन गांव आज भी विकास से वंचित है।
✍️✍️ दलपत सोलंकी
COMMENTS