कंडीसौड।। तहसीलदार किशन सिंह महंत ने ही शिकायतों को सुना एवं संबन्धित विभागों को निस्तारण के निर्देश दिए।कण्डीसौड़ तहसील मुख्यालय सभागार में मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित किया गया।एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाना था, किन्तु ब्यस्तता के कारण एस डी एम तहसील दिवस में नहीं पहुंचे,जिससे फरियादी मायुस दिखे।
मौजूद जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि तहसील दिवस में जो भी समस्याएं उठाई जाती हैं,संबन्धित विभाग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं।
समय से निस्तारण तो दूर संबन्धित विषय पर फरियादी को जबाब तक नहीं देते हैं।जिससे आम जनता का विश्वास उठ रहा है।यही कारण है कि समस्याओं को लेकर बहुत कम संख्या में दूर दराज से लोग आते हैं।
मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में बत्तीस शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें बंदरों को पकड़ने के लिए गंभीर प्रयास करने, नगुण भवान मोटर मार्ग पर क्रॉस बैरियर पैराफिट लगाने, घुघती डूंगा धमाडी़ मोटर मार्ग का सुधारीकण,छाम बाजार के अवशेष ब्यापारियों को ब्यापारिक विस्थापन भत्ता भुगतान,ब्यवसायिक प्लाट आवंटन,डोबरा ब्यवसायिक स्थल पर विधुत,पेयजल,शिवर आदि ब्यवस्था करने,विभिन्न तोकों में सम्पर्क मोटर मार्ग निर्माण,गांवों में खतरा बने विधुत पोलों व झूलते तारों को शिफ्ट करने,ऑलवेदर रोड प्रभावितों का लम्बित मुआवजा भुगतान करने आदि से संबन्धित रहा।
तहसील दिवस में कंडीसौड तहसील प्रशासन से संबंधित अधिकारी एवं ब्लॉक से संबंधित अधिकारी व कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, सहकारिता विभाग, एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर ज्येष्ठ उप-प्रमुख महाबीर चंद रमोला,कनिष्ठ उप-प्रमुख ज्ञान सिंह चौहान, प्रधान संगठन अध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रमुख प्रतिनिधि बुद्धि सिंह बिष्ट,ग्राम प्रधान चतर सिंह चौहान,राम सिंह बुढान,सुमन सिंह राणा, राजेंद्र कोहली, ओमप्रकाश बधानी, दीवान सिंह, सुरेश राणा, रणवीर सिंह केमवाल, जैंयदर पडियार, आदि मौजूद थे। टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS