गुरुदेव जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वारूपानंदजी सरस्वती जी महाराज को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम संपन्न।
(Jagat Guru Shankracharya Swami)जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वारूपानंदजी सरस्वती जी महाराज का देवलोक गमन पश्चात एक पुष्पांजलि कार्यक्रम श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रांगण में आयोजित किया गया। उक्त (Program)कार्यक्रम में श्री गुरुदेव भगवान(God) के भक्त गणों ने उपस्थित होकर गुरु चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रमुख रूप से वक्ताओं ने दो दो शब्द भी गुरुजी की याद करते हुए कहे जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती आशा सनोडिया जी, श्री राजेश त्रिवेदी जी, श्री मनोज मदन त्रिवेदी जी, श्री प्रशांत तिवारी जी, श्री ओपी शिव बेदी जी, श्रीमती गीता शर्मा, जी श्री हेमंत त्रिवेदी जी, श्री संजय बघेल जी, श्री अंकित मिश्रा जी एवं श्री अभिषेक दुबे जी ने मुखारविंद से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित
हुए जिनमे श्री प्रेम तिवारी जी श्री संतोष नगपुरे जी श्री अखिलेश खेड़ीकर
जी श्री गोलू सोनी जी श्री मनोज नामदेव जी श्री रानू ठाकुर जी श्री मुन्ना
दुबे जी श्री संजीव श्रीवास जी श्री उदित बैस जी श्री योगेश राजपूत जी श्री
बालमुकुंद बघेल जी श्री अजय ठाकुर जी श्री सतीश दुबे जी श्री भूपेंद्र
मिश्रा जी सुशील कश्यप जी नरेश गिरी जी सभी ने श्री राम जय राम जय जय राम
की धुन पर कीर्तनकर गुरुदेव महाराज को स्मरण किया। देश और दुनिया के साथ
सिवनी जिले की इतनी बड़ी क्षति है, जिसकी पूर्ति असंभव है। उनके जाने से जो
रिक्तता आई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है । (Jagat Guru Shankracharya Swami) पूज्य शंकराचार्य सिवनी
जिले के लिये शंकराचार्य के साथ ही संरक्षक भी थे।
COMMENTS