टिहरी।। जिला टिहरी गढ़वाल के बिकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल की छात्रा शिवानी बयाड़ा को सर्वश्रेष्ठ बाल वैज्ञानिक सम्मान मिला
उसने राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार की ओर से आयोजित इंस्पायर अवार्ड में प्रतिभाग किया था जिसमें कि उत्तराखंड से आठ अन्य बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ था इनमें शिवानी को बेहतर आविष्कार और आइडिया के लिए पुरस्कृत किया गया है।
राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल में विज्ञान की शिक्षिका प्रियंका भंडारी की देखरेख में शिवानी बयाडा ने यह उपलब्धि हासिल की।
जहां एक और पहाड़ लोग पलायन को बढ़ावा देकर देहरादून और और दिल्ली के महंगे स्कूलों में पलायन कर रहे हैं वहीं पहाड़ से शिवानी जैसे अन्य कहीं छात्र-छात्राएं पहाड़ के स्कूलों और अपने माता-पिता का नाम राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।
हर साल उत्तराखंड के 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने की लिस्ट में हमेशा पहाड़ी जिले में पढ़ रहे छात्र छात्राएं ही होते है।
शिवानी बयाड़ा की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक एवं शिक्षिकाओं व प्रबंधन समिति ने व छात्र छात्राओं ने शिवानी बयाडा को बधाई देते हुए कहा है कि इस उपलब्धि की हकदार शिवानी बयाडा के साथ साथ शिक्षिका प्रियंका भंडारी भी है
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS