कडींसौड।। टिहरी जनपद के कंडीसौड़ तहसील के भैंसकोटी गांव का एक युवक सउदी अरब में फंसा हुआ है।
पीड़ित युवक के परिजनोें ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र भेजकर मामले में मदद की गुहार लगाई है।
विदेश मंत्रालय को भेजे पत्र में पीड़ित युवक के भाई मुकेश बिष्ट ने बताया है कि उसका छोटा भाई शुभम बिष्ट सउदी अरब के एक होटल में नौकरी के लिए गया।
जिस पर शुभम ने परिजनों को फोन पर बताया कि होटल मालिक ने पिछले कई महीने से सेलरी नहीं दी और भारत वापस आने हेतु अनापति प्रमाण पत्र (NOC) भी नहीं दे रहा है।
शुभम की वीजा अवधि 14 मई 2022 तक ही वैध थी। वह इसकी सूचना चार माह से सउदी अरब में भारतीय दूतावास को दे रहा है, लेकिन कोई कारवाई नहीं होने से वह परेशान है ।
जिस पर अब घर वालों ने विदेश मंत्रालय से शुभम की सकुशल घर वापसी हेतु निवेदन किया है। मुकेश ने बताया कि उसके भाई को वहाँ जान का खतरा बना हुआ है। और घर पर उनकी माताजी की तबियत भी बहुत खराब है उन्होने बेटे की चिंता में अन जल भी त्याग रखा है।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS