शोक सभा का हुआ आयोजन
सोनभद्र। वरिष्ठ कथाकार रामनाथ शिवेंद्र की अध्यक्षता में हर्ष नगर स्थित असुविधा पत्रिका के कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी की दिवंगत माता श्रीमती सुशीला देवी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि 21 सितंबर 2022 दिन बुधवार को 8:45 पर 67 वर्ष की अवस्था में इनका निधन एक निजी अस्पताल में हो गया हो गया था।
श्रीमती सुशीला देवी कश्मीरी ब्राह्मण परिवार, पूर्वर्ती जनपद मिर्जापुर के अहरौरा नगर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वृंदा प्रसाद, जगरनाथ प्रसाद, बद्री प्रसाद "आजाद"(13 अगस्त 1942 को इनकी गिरफ्तारी से अहरौरा में गोली कांड हुआ था) गौरी शंकर,श्री राम, ज्वाला प्रसाद,(केसरवानी बंधु) की पौत्री अहरौरा गोलीकांड के प्रत्यक्षदर्शी, रॉबर्ट्सगंज नगर के सुप्रसिद्ध गुड व्यवसायी, सत्यनारायण साव की पुत्री एवं रॉबर्ट्सगंज नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी, राजनीतिज्ञ व्यवसायी, शिव शंकर प्रसाद केसरवानी की पुत्रवधू, केसरवानी महिला वैश्य सभा सोनभद्र की प्रथम जिलाध्यक्ष थी।
10 सितंबर 2022 को श्रीमती सुशीला देवी के पति गुलाब प्रसाद केसरी का निधन हो गया था, इसके पश्चात 21 सितंबर 2022 को श्रीमती सुशीला देवी गोलोक वासी हुई।
शोक सभा में सोनभद्र कानूनी परामर्श केंद्र के सचिव जितेंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट, शहीद प्रबंधन स्थल ट्रस्ट के संस्थापक प्रदुम त्रिपाठी एडवोकेट, कवि दिवाकर द्विवेदी मेंघ विजयगढी, रविकांत सिंह, ज्ञानेंद्र शरण राय, डॉ आनंद नारायण सहित अन्य सामाजिक सांस्कृतिक,स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
COMMENTS