मालपुरा।
गुर्जर समाज के दिग्गज नेता कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के निधन के बाद अस्थि कलश विसर्जन यात्रा निकाली जा रही है, जो बुधवार को मालपुरा पहुंची।
इस बीच रास्ते में जगह-जगह लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की। यात्रा के दौरान हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी।
अस्थि कलश यात्रा के मालपुरा के दूदू रोड स्थित बेरिया बालाजी पहुंचने पर गुर्जर समाज के बछराज गुर्जर गोपाल गुर्जर, नंदलाल गुर्जर , छोगालाल गुर्जर, रामचंद्र, जोधाराम गुर्जर, शंकर भड़ाना, कैलाश गुर्जर, देवा गुर्जर सहित सैकड़ों लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।
इसके पश्चात वाहन रैली के माध्यम से डेरी चौराया, व्यास सर्किल ,नवीन मंडी ,सुभाष सर्किल, महावीर मार्ग बस स्टैंड होते हुए अजमेर रोड छात्रावास पहुंची। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण किए चल रही थी। इस दौरान बीच रास्तों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया । डाक बंगले के बाहर विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्थि कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई और जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद विप्र फाउंडेशन के कन्हैयालाल, मणि शंकर शर्मा व अवधेश शर्मा द्वारा स्वागत किया गया।
विजय बैंसला ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर कर्नल साहब चले थे जो सपना उनका अधूरा रह गया है उसे पूरा करने के लिए मैं आप सभी का साथ चाहता हूं और मैं उस सपने के लिए अपने खून का एक कतरा बहा दूंगा लेकिन आपके सपनों को पूरा करके रहूंगा हमें शिक्षा के साथ-साथ प्रदेश की राजनीति पर भी नजर रखनी होगी जहां से सारी नीतियां बनती हैं उन पदों पर अपने लोगों को पहुंचाना होगा तभी समाज का विकास संभव है। कर्नल किरोड़ी बैंसला की अस्थि कलश यात्रा राजस्थान के गांव-गांव से गुजर रही है। 12 सितंबर को कर्नल साहब का अस्थि विसर्जन होगा।
गुर्जर समाज व ग्रामीणों की ओर से अस्थि कलश पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यात्रा में युवा कर्नल बैंसला अमर रहे सहित अन्य नारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा में सैंकड़ों वाहन का काफिला साथ चल रहा था। कलश यात्रा का ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोरदार स्वागत किया गया।
COMMENTS