सरैया
थाना क्षेत्र के पर्यटन केंद्र बासोकुण्ड गेट के पास एक लेडीज पर्स,के साथ आधार कार्ड ,मोहर,ड्राइविंग लाइसेंस ,मोहर,बैंक पासबुक रजिस्टर सामान इत्यादि सामान मिला.
स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस सभी सामान को थाने पर ले गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्जा थाना क्षेत्र के झखरा पंचायत के पिंकी देवी का पर्स बताया जा रहा है जो जीविका मरवण प्रखण्ड के अंतर्गत कार्य करती है। कुछ दिन पहले अज्ञात चोरों द्वारा मरवण क्षेत्र में इनके पर्स को छीन लिया गया था।
COMMENTS