टिहरी।। भारी बारिश और भूस्खलन ने उत्तराखंड में कहर भरपाया जिले में अभी तक 4 मौतें हो चुकी है 13 लोग लापता और 12 घायल है।
टिहरी जिले के धनोल्टी क्षेत्र में पलक झपकते ही एक घर मलबे में तब्दील हो गया इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग दबे जबकि 2 शव निकाल लिए गए धनोल्टी S D M लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि मामले में पूरी नजर बनाई हुई है। वहीं राज्य में जगह-जगह से सामने आ रहे आपदा की तस्वीरों के बाद सेनानायक एस डी आर एफ मणिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला है।
उत्तराखंड राज्य में कल से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में तबाही का मंजर है कहीं मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त हो रहे तो कहीं उफनते नदी नालों में लोग फंस गए हैं, रात भर से एस डी आर एफ टीम युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में पूर्ण तत्परता से कार्य कर रही है।
सेनानायक एस डी आर एफ मणिकांत मिश्रा ने आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र में मालदेवता में रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभालते हुए वहीं दूसरी ओर उन्होंने वाहिनी मुख्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी व कंट्रोल रूम को भी हाई अलर्ट कर रखा है राज्य भर में गतिमान सभी रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
जनपद के तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत सौणा सरोली पुल पर तीन व्यक्तियों की फंसे होने की सूचना मिली तीनों व्यक्तियों को रेस्क्यू कर दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देहरादून में ग्राम सरखेत रायपुर में बादल फटने की सूचना पर एक टीम द्वारा मध्य रात्रि से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, गांव से 40 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, एस डी आर एफ टीम का आपदा राहत बचाव कार्य अभी जारी है.
देहरादून रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना पर टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है, घटनास्थल पहुंच कर 5 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया जिसमें एक गर्भवती महिला की जौलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित इलाकों में राहत बचाव एवं संपर्क बहाल करने के लिए आवश्यकता पड़ी तो सेना की मदद ली जाएगी सरकार सेना के संपर्क में है,जिन इलाकों में संपर्क टूट गया है, वहां वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए राज्य के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित इलाकों के लिए होल्ड पर रखा गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने थानों के कुमाल्डा एवं उसके आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति को शाशन व प्रशाशन की और से मदद करने का भरोसा दिलाया, शनिवार की सुबह आपदा प्रभावित क्षेत्र में ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर उन्होंने जेसीबी पर सवार होकर मौका का मुआयना किया मौके पर उन्होंने कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार एवं टिहरी के जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं उनके लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाए उन्होंने अधिकारियों को अवरुद्ध मार्ग पर आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने को कहा दिशा निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है,उन क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था शीघ्र सुचारु रुप से व्यवस्था की जाए
जनपद में स्थित तहसील धनोल्टी व कीर्ति नगर के अंतर्गत ओलावृष्टि से तीन जनहानि 32 पशुओं नव 5 व्यक्तियों के मलबे में दबने से लापता तथा कई आवश्यक भवन मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है तहसील धनोल्टी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्वाण में जो आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं, भवन के मलबे में दबने के कारण सात व्यक्ति लापता हुए जिनमें दो के शव बरामद हो गए हैं, मौके पर जिला प्रशासन टीम एस डी आर एफ एवं पुलिस प्रशासन की टीम खोज बचाव कार्य में जुटी हुई है
कीर्तिनगर।। तहसील कीर्तिनगर के अंतर्गत कोठार में आवासीय भवन के उपर आये मलबे में दबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है, जिला आपातकालीन प्रचालन केंद्र टिहरी गढ़वाल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद की तहसील धनोल्टी के अंतर्गत ग्राम ग्वाण में दो आवश्यक भवन पूर्ण तरह क्षतिग्रस्त वह एक अन्य भवन मलबे में दबने के कारण व्यक्ति लापता हो गए हैं, मौके पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम खोज बचाव कार्य में जुटी हुई है, वहीं 2 परिवारों के भवन में पानी आने के कारण परिवारों को विद्यालय भवन,आंगनबाड़ी केंद्र, में शिफ्ट किया गया है। कही गांवों में आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण उन लोगों को गांव के पंचायत भवनों में शिफ्ट किया गया है।
तहसील प्रताप नगर के अंतर्गत शौचालय प्रताप नगर के अंतर्गत ग्राम क्यारी में आवसटसटश्य भवन का एक शौचालय तथा दो संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं
टिहरी जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार द्वारा जनपद के तहसील क्षेत्र अंतर्गत धनोल्टी तहसील के क्षेत्र अंतर्गत को मारना में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया है।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मार्गों को तत्काल खोलने की कार्यवाही करें तथा मार्ग खोले जा रहे लोगों के आवागमन हेतु व्यवस्था करें इस दौरान धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विधायक उमेश शर्मा काऊ भा जा पा नेता संजय नेगी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल तहसीलदार धनोल्टी गंगा प्रसाद पटवाल एवं संबंधित विभागीय अधिकारी व स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS