विमल अग्रवाल, ब्यूरो चीफ, प्रगति मीडिया सोनभद्र
आज शाहजहांपुर जेल में बंदियों को बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से दैनिक चिकित्सा सुविधा के अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
इसका उद्देश्य बंदियों को कारागार में ही वह विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा एकसाथ अधिकाधिक बंदियों को उपलब्ध कराना जिसके लिए एक एक बन्दी को पुलिस अभिरक्षा में कारागार के बाहर जिला चिकित्सालय या अन्य उच्च चिकित्सा संस्थानों में भेज कर उपलब्ध कराई जाती है। इसमें एक ओर जहां एक बार में एक या दो बंदियों को ही भेजा जा सकता है।तथा साथ ही सुरक्षा का खतरा भी बना रहता है।वहीं इस तरह के चिकित्सा शिविर जेल में ही आयोजित होने से कई चिकित्सा विशेषज्ञ आकर अधिकाधिक बंदियों की जांच कर व उपचार परामर्शित कर अधिकाधिक बंदियों को लाभान्वित कर पाते हैं।
आज के चिकित्सा शिविर में निम्नलिखित चिकित्सा विशेषज्ञों ने बंदियों की जांच कर उपचार परामर्शित किया तथा मौके पर ही बंदियों को दवायें भी उपलब्ध कराई गई-
1-डाक्टर के सी वर्मा, ह्रदय रोग विशेषज्ञ
2- डॉक्टर सरोज कुमार,हड्डी रोग विशेषज्ञ
3- डॉक्टर महेंद्र कुमार, जनरल सर्जन
4- -डॉक्टर नरेंद्र पाल, वरिष्ठ चिकित्सक
5- फार्मासिस्ट के एम सिंह
लगभग 250 बंदियों ने इस चिकित्सा शिविर में अपनी अपनी बीमारी की जांच कराकर उपचार प्राप्त किया। ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के सी वर्मा द्वारा बंदियों का मौके पर ही ईसीजी करके उपचार परामर्शित किया।
इस मौके पर जेल अधीक्षक मिजाजीलाल, जेलर राजेश कुमार राय, उप जेलर सुरेंद्र कुमार गौतम उपस्थित रहे। कारागार में ही विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध होने तथा मौके पर ही दवायें भी उपलब्ध होने से बंदियों ने खुशी व आभार प्रकट किया।
COMMENTS