देहरा के गाँव सुनेहत के शनिदेव मंदिर के सभागार में नामदेव समाज महासभा हिमाचल प्रदेश की बैठक का आयोजन
आज देहरा के गाँव सुनेहत के शनिदेव मंदिर के सभागार में नामदेव समाज महासभा हिमाचल प्रदेश की बैठक का आयोजन डॉ संजय कौशल संस्थापक सदस्य और श्री नानक चंद विषेश वरिष्ठ अतिथि की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में महासभा के अन्य संस्थापक सदस्य डॉ शशि पाल अत्री, श्री राजेश ज़ी, भाई आशु के अलावा जिला कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर के प्रधान श्री बलदेव सिंह, श्री सुरेश राय तथा श्री सतीश कुमार ने पूरी कार्यकारिणी के साथ भाग लिया। बैठक मे प्रदेश जिला के मुख्य समन्वयक, समन्वयक ने भी भाग लिया।
सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति श्री रमेश डोगरा ज़ी को नामदेव समाज महासभा हिमाचल प्रदेश का 3 साल के लिए प्रदेशाध्यक्ष, उपाध्यक्ष श्री अंजन केशव,श्री रविन्द्र कुमार व श्री मति अनीता कुमारी, महासचिव श्री अनिल कुमार ,संयुक्त सचिव श्री दलीप कौशल, श्री मति चांद रानी अक्षय कुमार , संगठन सचिव, श्री मदन लाल, प्रैस सचिव श्री मनसा राम इन्दौरिया, कानूनी सलाहकार,श्री हरीश वर्मा , कोषाध्यक्ष श्री अमर नाथ,कार्यकारिणी सदस्य, श्री अनिल कुमार व श्री मखोली राम जी, श्री मति उर्मिला देवी।
यह चुनाव सर्वसम्मति से संविधान अनुसार हुआ।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश जी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। सभा में मौजूद सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और मिलजुलकर नामदेव समाज की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लिया।
इसी के साथ ही सभी की सहमति से श्री सतीश कुमार,डॉ विजय दीप सरपाल और श्री रविन्द्र कुमार शास्त्री को नामदेव समाज महासभा हिमाचल प्रदेश का (Co Optel) अतिरिक्त सदस्य के रूप में चुना गय।यह भी कार्यकारणी के सदस्य होगें।
सनोली मंदिर कमेटी के प्रधान श्री राम पाल व उनकी पूरी टीम ,
जिला सोलन से आये सभी विशेष अतिथियों व सभी का पटका पहनाकर सम्मानित किया।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
अंजन केशव
उपाध्यक्ष
नामदेव समाज महासभा हिमाचल प्रदेश
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
प्रगति मीडिया।
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा।
176501
COMMENTS