कमान्दं।। राजकीय महाविद्यालय कमान्दं में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरि सेवक के निर्देशानुसार छात्र छात्राओं ने बाजार में तिरंगा यात्रा निकालकर भारत माता की जय कार्यों की नारों के साथ प्रभात फेरी मैं प्रतिभाग किया है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ गौरि सेवक ने कहा हमारे देश में जो आज हम सभी मिलकर आजादी का महोत्सव मना रहे हैं यह हम को ऐसी नहीं मिली है इसके लिए हमारे देश के सैनिकों ने अपनी जाने अपने प्राणों के बलिदान दिए जिनके बलिदान से हम आज भारत में चैन की सांस ले रहे
प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए का क्या आप सभी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, महात्मा गांधी,वीर सावरकर, जैसे वीर सेनानियों की गाथाओं से कुछ सीखना चाहिए और कैसे हमें आजादी मिली है या हम सब तभी जान पाएंगे जब हम उन किताबों को पड़ेंगे जिन पर उन सभी वीर सेनानियों की गाथा लिखी हुई है।
इस अवसर पर स्कूल के डॉ प्रवीण, डॉक्टर बिना रानी,श्री सोहन सिंह, दिनेश, संजय, कुलदीप सिंह एवं सभी अध्यापक गण व कर्मचारी उपस्थित रहें
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS