राजकीय महाविद्यालय कमान्द में मंगलवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक सत्र 2022- 23 के लिए "ओरियंटेशन कम इंडक्शन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित "ओरियंटेशन कम इंडक्शन" कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ गौरि सेवक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विषय वार प्राध्यापकों के परिचय कराया। इसके साथ ही उन्होंने नए छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के विभिन्न आयामों की प्रासंगिकता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके बाद महाविद्यालय प्रॉक्टर डॉ दीपक राणा ने छात्र छात्राओं को ड्रेस कोड, परिचय पत्र, महाविद्यालय के नियम-कानून एवं अनुशासन से अवगत कराया। डॉ प्रवीन मलिक ने शैक्षिक क्लब कैरियर काउंसलिंग एवं नई शिक्षा नीति 2020 के संबंध में विस्तृत एवं संक्षिप्त परिचय से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। डॉक्टर बीना रानी ने संस्कृत विषय की महत्ता एवं सांस्कृतिक क्लब के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। डॉ बबीता भट्ट ने हिंदी की व्यापकता एवं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। डॉ जयहरि श्रीवास्तव ने समाजशास्त्र एवं नवाचार के संबंध में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। डॉ मनोज कुमार ने एंटीड्रग्स एवं इतिहास की प्रासंगिकता से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। लाइब्रेरियन श्रीमती पूजा रानी ने पुस्तकों की उपयोगिता,आगत-निर्गत,सुरक्षा व सदुपयोग के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। "ओरियंटेशन कम इंडक्शन" कार्यक्रम में नए छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे, संबंधित छात्र छात्राओं ने का स्वागत किया गया एवं उन्हें मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक कर्मचारी मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS