टिहरी : सामाजिक संस्था वन यूके ने उत्तराखंड सरकार से हर परिवार को एक रोजगार देने,मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए सन् 1950 का समय तय करने तथा प्रदेश में भू कानून लागू किए जाने की मांग की है।
संगठन के अध्यक्ष लाल सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार से हमारी संस्था पिछले तीन-चार साल से मुख्य तीन मांग कर रही है। हर परिवार एक रोजगार,मूल निवास 1950 और उत्तराखंड के लिए भू कानून,को लागू क्यों नहीं कर रही।
श्री बिष्ट ने कहा कि यदि 23 करोड की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस स्कीम को लागू कर सकते हैं। उन्होंने कहा सिक्किम राज्य में भी यह योजना लागू है तो फिर उत्तराखंड में क्यों नही हो सकती है ? अन्य हिमालयन राज्यों में भू-कानून लागू हो सकता है तो उत्तराखंड राज्य में क्यों नही हो सकता है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि इन तीनों मांगों पर संज्ञान लेकर शीघ्र लागू करें।जिससे उत्तराखंड में संस्कृति,भाषा,जल,जंगल,जमीन का संरक्षण किया जा सके और पलायन पर भी रोक लग सके।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS