सोमवार अलवर के पांच कस्बे रहे बन्द, मामला पूर्व ग्रन्थी के केस कत्ल का एसपी को हटाने की मांग 3 अगस्त को आंदोलन की चेतावनी.
अलवर शहर के रामगढ़ क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की नीयत से सिख समाज के पूर्व ग्रंथी के केश काटे गए और उनके साथ मारपीट की गई थी घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने के दावे किए थे लेकिन अब तक आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं. घटना के विरोध में रामगढ़ सहित आसपास के पांच कस्बे सोमवार को पूरी तरह से बंद रहे इस दौरान व्यापारी भी बंद को अपना समर्थन दे रहे हैं.
वहीं पांचों कस्बों के निजी स्कूलों की छुट्टी कर दी, पीड़ित ने कहा कि अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो वो सबके सामने थाने के बाहर आत्महत्या कर लेंगे घटना को 2 दिन का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. ऐसे में सर्व समाज की तरफ से सोमवार को अलवर के रामगढ़, मुबारकपुर, नौगावा, अलावड़ा और मिलकपुर क्षेत्र के पांचों कस्बों में बाजार पूरी तरह से बंद रखा गया साथ ही रामगढ़ क्षेत्र कि सभी निजी स्कूल संचालकों ने भी स्कूल बंद कर के विरोध को अपना समर्थन दिया इस दौरान बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात है इस मामले में आरोपी के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है सिख समाज के कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों का आरोप है कि अलवर में तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस अधीक्षक एक विशेष समुदाय को संरक्षण देने में लगी हुई हैं कमेटी ने जब पुलिस अधीक्षक से वार्ता की तो उन्होंने रविवार शाम को 6 बजे तक का समय दिया था लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने से चार कस्बों के बंद कर निर्णय लिया गया था सोमवार सिख समाज की बैठक में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने 3 अगस्त तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो 1000 सिख अलवर में पुलिस अधीक्षक आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे।
COMMENTS