यज्ञ मंडप की परिक्रमा को उमड़ी भीड़
-घण्टा घड़ियाल व शंख की ध्वनि से समूचा परिसर गुंजायमान रहा
सोनभद्र। रामगढ़ कस्बा में गुरौटी रोड स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शनि महाराज महायज्ञ में चौथे दिन शनिवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। घण्टा, घड़ियाल एवं शंख ध्वनि से समूचा स्थल गुंजायमान रहा।
भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भिक्षुक भिखारी बाबा जंगली दास जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ में शनि भगवान का विधि-विधान पूर्वक पूजन किया गया। जिसमें बिरजू दास व उनकी पत्नी आशा देवी, हीरा महाराज व उनकी पत्नी कालो देवी, मंदिर पुजारी विमला देवी, पार्वती देवी, नारायण दास, वारमति देवी, रामजग मौर्य, रामा देवी, आचार्य रेवती तिवारी, सीता देवी, कृष्णा अग्रवाल , सरस्वती, गणेश , डॉ विजय, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, रामसागर बाबा, रामावती, शालिग्राम साहू घोरावल, राजू घोरावल, शिव शंकर गुप्ता राबर्ट्सगंज, हरीश अग्रवाल आदि भक्तगण शामिल रहे।
व्यास मंच पर आचार्य दयानंद पांडे मिर्जापुर व आचार्य हरिओम वाराणसी ने समाज को एक सूत्र में सनातन धर्म को कायम करने के लिए एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए आप जैसे लोगों की आवश्यकता है। हम जिसे छोटा मानते हैं उनको गले लगाने की जरूरत है। जैसे राघवेंद्र सरकार प्रभु श्रीराम जंगल में जाकर आदिवासियों को गले लगाया था।आज ठीक उसकी जरूरत है।आचार्य दयानंद शास्त्री जी ने बताया आज समाज के वरिष्ठ समाजसेवी राम लखन राम जी विश्वकर्मा, संगीता मौर्य, रामबाबू, लखपतिया देवी, बचाऊ मौर्य, वेदमनी पांडेय की मौजूदगी रही।आज का भंडारा सत्यदेव कुशवाहा के तरफ से रहा, जबकि 7 जुलाई कीर्तन का भंडारा प्रेम पांडे सिंदुरिया के तरफ से एक महीने तक का रहेगा।
COMMENTS